कोरोना को मात देकर भी नहीं ख़त्म हुईं कनिका कपूर की मुश्किलें

152

भले ही सिंगर कनिका कपूर ने Corona Virus को मात दे दी है, और वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईं हैं लेकिन उनकी मुश्किलें अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, डिस्चार्ज होने के बाद कनिका 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगी उसके बाद यूपी पुलिस उनसे पूछताछ के लिए पहुंचेगी। क्योंकि कनिका के ऊपर लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कनिका कपूर की सिक्स्थ टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। हालांकि अभी भी उन्हें करीब 14 दिन के लिए निगरानी में रखा जाएगा रिपोर्ट्स के अनुसार अभी कनिका को 14 दिन के लिए घर में क्वारंटीन पर रहने के लिए कहा गया है। इन 14 दिनों के बाद पुलिस उनसे पूछताछ के लिए पहुंच सकती है। जिसके बारे में ये भी बात सामने आया थी कि कनिका ने अपने लॉयर से भी बात की है।

यहां दर्ज है केस

कनिका कपूर की लापरवाही को लेकर यूपी में उन पर कई FIR भी दर्ज की गई। कनिका पर कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बरतने के लिए उत्तर प्रदेश में तीन एफआईआर दर्ज करवाई गई। कनिका के खिलाफ सरोजिनी नगर थाने में आईपीसी धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने एक बयान में कहा है कि वो कनिका कपूर का 14 दिन का क्वारंटाइन खत्म होने के बाद उनसे पूछताछ करेंगे।

बता दें कि 20 मार्च को कनिका को कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव आने के बाद पीजीआई में भर्ती किया गया था। पिछले 16 दिन से उनका इलाज चल रहा है। इस दौरान उनके कई टेस्ट हुए लेकिन सभी के रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहे थे, जिस कारण परिजन चिंतित थे। दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण होने के बावजूद कनिका शहर में कई समारोह और पार्टियों में शामिल हुई थीं। आरोप है कि कनिका ने एयरपोर्ट पर भी जांच नही कराई थी।

Click