ब्लूमिंग चॉइल्ड पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम संपन्न

40

लालगंज, रायबरेली। क्षेत्र की बहुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल बाल्हेमऊ-ऐहार में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम विद्यालय की ख्याति के अनुरूप ही भव्यता के साथ संपन्न हुआ। बच्चे रिपोर्ट कार्ड पाकर हर्षित और प्रफुल्लित नजर आए।

छात्रों का रिपोर्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें कक्षा में स्थान बनाने वाले छात्रों को प्रबंधन ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि सुनील सरगम ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि ब्लूमिंग चाइल्ड इंग्लिश मीडियम जैसा अच्छा विद्यालय आपके पाल्यों के लिए उपलब्ध है।

अभिभावकों को चाहिए कि विद्यालय के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने पालयों की दैनिक क्रियाकलापों पर नजर रखें साथ ही कहा आज के दौर में अभिभावकों एवं छात्रों में बढ़ती दूरी कम होनी चाहिए छात्रों और अभिभावकों के मध्य बेहतर सामंजस्य होने पर ही छात्र का चतुर्दिक विकास संभव है।

साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व शिक्षक राज किशोर पांडेय और विद्यालय संस्थापक स्वदेश यादव ने कक्षा में स्थान बनाने वाले छात्र अभिमन्यु बाजपेई, आदि को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।इसके अतिरिक्त लगभग एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन ने प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

विद्यालय संस्थापक स्वदेश यादव की ओर से राजकिशोर पाण्डेय, सुनील सरगम, मधु शर्मा प्रधानाचार्य, मुकेश सिंह, को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई।इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के संस्थापक स्वदेश यादव ने कहा कि बीसीपीएस का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की शिक्षा को शिखर पर ले जाना है।

हमारा भरसक प्रयत्न रहता है कि कोई भी छात्र श्रेष्ठ शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए विद्यालय प्रबंधन हमेशा यही कोशिश करता है कि उन्हें विद्यालय से वह सहयोग मिलता रहे जिसकी अभिभावक और छात्र अपेक्षा रखते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील कि अपने पाल्यों की दैनिक क्रिया कलापों पर नजर रखें,आपका सहयोग आपके पाल्यो के चतुर्दिक में हितकारी साबित हो सकता है।

विद्यालय प्रबंधन हमेशा यही कोशिश करता है कि आपके पालयों को अच्छे से अच्छे टीचर उपलब्ध हो।मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आपने जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपने पाल्य का प्रवेश इस संस्था में कराया है विद्यालय हर कसौटी पर खरा उतरा है और इसमें निरंतरता बनी रहेगी।वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रताप यादव ने उपस्थित अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों को बताते हुए अभिभावकों से अपील कि अपने पालयो को अनुशासन के लिए प्रेरित करते रहे क्योंकि एक अनुशासित छात्र ही भविष्य में उच्च शिखर पर पहुंच कर आपके सपनों को साकार कर सकता है।

विद्यालय में किसी भी प्रकार से अनुशासन हीनता क्षम्य नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा के विद्यालय प्रबंधन हर संभव प्रयास कर रहा है कि आपके पाल्यो को आधुनिकतम श्रेष्ठ शैक्षिक व्यवस्था मिले इसके लिए अच्छे से अच्छे अध्यापक मुहैया कराए जा रहे हैं।इस अवसर पर।

केशव प्रसाद यादव (प्रबंधक) दिव्यांशी तिवारी (पीआरओ) अध्यापक गण- पल्लवी सिंह ,निहारिका सिंह ,प्रियांशी , मानसी , शालिनी यादव ,सपना सिंह ,चांदनी सिंह , सयान , महलका अकबर ,महिमा शर्मा , मिस्बा ,प्रज्ञा सिंह, निधि निर्मल अंजली विश्वकर्मा , आंचल बाजपई रामबाबू ,अफरोज ,संदीप कुमार फिजा ,सलमान ,कादिर ,दिलीप त्रिवेदी ,अमरेश यादव आदि अध्यापकों सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारियों का यथोचित योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन आलोक पाल ने किया।यह जानकारी विद्यालय की पीआरओ दिव्यांशी तिवारी ने दी।

  • संदीप कुमार फिजा
Click