शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल
लालगंज, रायबरेली। नवरात्रि के अष्टम दिवस में आदि शक्ति के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना के साथ ही माता के नव रूपों की भव्य झांकी विद्यालय की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
साथ ही भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर राम- लक्ष्मण , भरत व सत्रुघन की रोचक झांकी प्रस्तुत की गई। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों का आगाज विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रज्ञा बाजपेई ने माँ आदि शक्ति के अष्टम स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना पूर्ण श्रद्धा-भाव के साथ करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया, विद्यालय की छात्राओं ने मां दुर्गा की आराधना से संबंधित रोचक नृत्य प्रस्तुत किया।
इसके साथ ही विद्यालय के प्री प्राइमरी विंग के छात्रों ने राम, लक्ष्मण,भारत और सत्रुघन के परिधान में रोचक झांकी प्रस्तुत की, इसी क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मां गौरी की आराधना से ही साधकों को परम सिद्धि की प्राप्ति होती है और उन्हें मन वांछित फल प्राप्त होता है।
उन्होंने बताया कि चैत्र मास की नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, और बताया कि भगवान श्री राम संपूर्ण पृथ्वी पर मानव समाज के लिए एक आदर्श हैं और उनका चरित्र मानव समाज के लिए मानवता का संविधान है, प्रभु श्रीराम के चरित्र से प्रेरणा लेते हुए मानव अपने जीवन में यश, ऐश्वर्य, सम्मान और सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। इसके साथ ही सभी को नवरात्रि और राम जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षकाएं, विद्यार्थी शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
- संदीप कुमार फिजा