भद्रकाली की मूर्ति स्थापना पर शतचण्डी महायज्ञ एवं संत सम्मेलन के समापन पर विशाल भंडारा

23

महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र के चन्दापुर मार्ग स्थित अवसेर गिरि मठ के रामजानकी मन्दिर में मां भद्रकाली जी की मूर्ति स्थापना पर शतचण्डी महायज्ञ एवं संत सम्मेलन के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

शुक्रवार की सुबह से शुरू हुए व देर रात तक चले भंडारे में क्षेत्र के व सुदूर क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

बताते चलें कि चंदापुर मार्ग स्थित अवसेर गिरि मठ के राम जानकी मंदिर में माता भद्र काली की मूर्ति स्थापना के अवसर पर नवरात्रि के पहले दिन से ही शतचंडी महायज्ञ व संत सम्मेलन तथा अन्य विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर मां भद्रकाली की मूर्ति स्थापित की गई।

कार्यक्रम के आयोजक महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी देवेन्द्रानन्द गिरि जी ने बताया कि मां भद्रकाली की मूर्ति स्थापना के अवसर पर संत सम्मेलन व शतचंडी महायज्ञ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य धर्म के प्रचार प्रसार के साथ ही आधुनिकता में अपने धर्म व संस्कृति को भूल रही युवा पीढ़ी को धर्म व संस्कृति का ज्ञान देना था।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर शुक्रवार को विशाल भण्डारें का आयोजन किया गया।जो सुबह से शुरू हुआ और देर रात तक चलता रहा। इस दौरान क्षेत्रीय व सुदूर क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

इस मौके पर स्वामी दिव्यानंद, विजय पाल सिंह,राम खेलावन सिंह, शोभनाथ सिंह, अतुल सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, विजय राज सिंह, अशोक सिंह, सुरेंद्र सिंह, अश्विनी सिंह उर्फ पिंटू, अजीत सिंह, ऋषि सिंह, पुत्तन साहू, रामकिशोर यादव, अशोक यादव, अनिल सिंह, अतुल सिंह, राजू सिंह, भोला सिंह,सूरज पाल यादव,हनोमान यादव सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click