पुलिस गश्ती के बावजूद चोरों ने दुकान को फिर बनाया निशाना

5

लालगंज, रायबरेली। कस्बे में पुलिस की रात्रिगस्त को धता बताते हुए चोरो ने एक बार फिर हाईवे किनारे दुकान को निशाना बनाते हुए नकदी समेंत हजारो का माल पार कर दिया। व्यापारियों के साथ लगातार हो रही लूट व चोरी की घटनाओं पर व्यापार मंडल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द खुलासे की मांग की है।

एक सप्ताह पूर्व ही इसी दुकान के ठीक सामने किराने की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करने में नाकाम रही पुलिस।
घटनाओं के खुलासा न होने पर व्यापार मंडल ने जताई नाराजगी।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की देर सायं साकेत नगर निवासिनी संतोषा देवी के साथ मेंन रोड में भरे बाजार लूट की घटना हो गई थी। जिसमें पुलिस अभी किसी भी नतीजे पर पहुंचे पाती कि वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन चोरो ने बाईपास स्थित कृष्णा नगर में रेडीमेंड कपडो की दुकान को निशाना बनाते हुए पुलिस को खुली चुनौती पेश कर दी।

इसी दुकान के ठीक सामने एक सप्ताह पूर्व किराने की दुकान से चोरो ने लाखों का माल पार कर दिया था। जिसका भी खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही। पीड़ित क्षेत्र के तनगाभीट मजरे जगतपुर भिचकौरा गांव निवासी प्रमोद ने बताया कि सुबह पडोसियों से सूचना मिलने पर दुकान पहुंचा तो उसे चोरी की घटना की जानकारी हुई।

प्रमोद के अनुसार चोरो ने दुकान में रखा लगभग 2000 रूपये नकदी समेंत लगभग 50000 के कपडे चोरी हो गये हैं। घटना की सूचना मिलते ही व्यापारी नेता राहुल भदौरिया, निसार अहमद, राहुल गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना में पुलिस की शिथिलता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नगर में आयेदिन चोरी व लूट की घटनायें हो रही है जिससे व्यापारी समाज भय के माहौल में जी रहा है।

व्यापारी नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि घटनाओं का जल्द खुलासा करने के लिये कदम उठाये जाये जिससे व्यापारी अपना धंधा सुगमतापूर्वक करते हुए रात्रि में चैन की नींद सो सके।

  • संदीप कुमार फिजा
Click