डलमऊ, रायबरेली। उत्तर प्रदेश योगी सरकार के विभिन्न निर्देशों के और करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद सड़कों और आबादी क्षेत्र में खुले घूम रहे आवारा गोवंश आए दिन वाहनों की टक्कर से गंभीर रूप से घायल होकर मर रहे हैं और उन्हें दफनाने के लिए संबंधित अधिकारी अंजान बने रहते हैं मृत पड़े गोवंश को चील कौवे और कुत्ते नोचते नजर आते हैं।
भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव मनोज कुमार यादव और सुशील कुमार ने बताया कि डलमऊ तहसील क्षेत्र के रायबरेली डलमऊ मार्ग पर 14 मील बहेरिया गांव के पास सड़क के किनारे शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से 1 गोवंश की मौत हो गई जिसक दफनाने के लिए कोई संबंधित अधिकारी नजर नहीं आया और गोवंश के मृत शरीर को चील कौवे और कुत्ते नोचते नजर आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके जगह जगह गौशाला का निर्माण कराया गया है लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा आवारा घूम रहे गोवंश को पकड़कर गौशाला में नहीं पहुंचाया जा रहा है जिसस सड़कों और आबादी क्षेत्र में घूम रहे आवारा गोवंश आए दिन वाहनों की टक्कर से मर रहे हैं वही पशु चिकित्सक डॉक्टर शैलेंद्र ने बताया कि शनिवार को वाहन की टक्कर से गोवंश घायल हो गया था जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचने से पहले ही गोवंश की मौत हो गई थी और इसे दफनाने के लिए संबंधित गांव के ग्राम प्रधान और पंचायत सेक्रेटरी को सूचना दी गई थी।
- विमल मौर्य