AMIT SHAH बोले- नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे सदा के लिए बंद

42
AMIT SHAH, NITISH KUMAR

AMIT SHAH ने कहाकि नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजे अब हमेशा के लिए बंद। 2024 लोकसभा चुनाव के बाद बिहार की महागठबंधन सरकार गिर जाएगी और हमारी सरकार आएगी।

बिहार के नवादा के हिसुआ में आयोजित सभा में अमित शाह ने कहा- लालू जी आप ये भूल जाओ कि नीतीश कुमार आपके बेटे को मुख्यमंत्री बनाएंगे।

बिहार में रामनवमी के बाद हुई हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने हिसुआ में आयोजित सम्राट अशोक जयंती कार्यक्रम में आए थे।

गृह मंत्री ने अपने 21 मिनट के भाषण में कहाकि नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजे अब हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। 2024 लोकसभा चुनाव के बाद महागठबंधन सरकार गिर जाएगी और हमारी सरकार आएगी।

AMIT SHAH ने हाल ही में पांच जिलों में हुई हिंसा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- मुझे सासाराम जाना था,  लेकिन दुर्भाग्य है कि वहां लोग मारे जा रहे हैं। गोलियां चल रही हैं। इसलिए वहां नहीं जा सका,  मैं वहां की जनता से यहीं से क्षमा मांगता हूं। लेकिन अगली बार वहां ज़रूर जाऊंगा।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर दंगा करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम करेंगे।

AMIT SHAH ने कहाकि नीतीश बाबू को PM  बनना है,  तेजस्वी को CM बनना है। इनके बीच बिहार की जनता पिस रही है, लेकिन देश की जनता ने तय किया है कि मोदी को तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनाएंगे। इसलिए लालू जी आप ये भूल जाओ कि नीतीश कुमार आपके बेटे को मुख्यमंत्री बनाएंगे।

शाह ने कहा कि लालू के बेटे ने नीतीश को सांप,  पलटूराम और यहां तक की गिरगिट भी कह डाला,  लेकिन नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने के लिए उनके साथ चले गए।

अमित शाह ने कहा- मैं एक बात स्पष्ट कर देता हूं कि 2024 लोकसभा के चुनाव परिणामों के बाद नीतीश बाबू और लल्लन बाबू को बीजेपी में वापस नहीं लिया जाएगा। नीतीश बाबू और लल्लन बाबू के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।

उन्होंने कहाकि जातिवाद का ज़हर घोलने वाले नीतीश बाबू और जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद, इन दोनों के साथ बीजेपी कभी राजनीतिक सफर नहीं तय कर सकती।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मैंने राज्यपाल को फोन किया तो ललन सिंह बुरा मान गए। वे कहते हैं कि बिहार में क्यों हस्तक्षेप कर रहे हैं?  मैं कहता हूं- मैं केंद्रीय गृह मंत्री हूं। बिहार भी हमारी जिम्मेदारी हूं।

शाह ने कहाकि नीतीश कुमार की सत्ता की भूख ने आपको लालू की गोद में बैठने पर मजबूर कर दिया। हमारी कोई मज़बूरी नहीं है। हम जनता के बीच जाएंगे। लोगों को बताएंगे। महागठबंधन की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।

बीजेपी दिग्गज ने कहाकि नीतीश बाबू आपने अपने जीवन में कई पार्टियां बदली हैं,  कई लोगों को धोखा दिया है, लेकिन जिस UPA  में लालू के साथ आप गए हैं,  उसने बिहार को क्या दिया?

2009 से 2015 में बिहार को सिर्फ 50 हजार करोड़ रुपए का बजट केंद्र ने दिया था और 2014 से 2019 में मोदी जी ने 50 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1 लाख 9 हजार करोड़ रुपये बिहार को देने का काम किया।

AMIT SHAH ने कहाकि आज पूरा बिहार चिंता कर रहा है. बिहारशरीफ में आग लगी है,  सासाराम में आग लगी है। 2024 में मोदीजी को पूर्ण बहुमत दीजिए और 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाइए. इन दंगा करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी।

Click