Karnataka Chunao 2023: कर्नाटक में असेंबली चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राजनीतिक दल अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। वहीं 13 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार यहां 10 मई को मतदान होगा। 13 मई को चुनावी नतीजे घोषित हो जाएंगे। इस बार राज्य में कुल 58,282 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें 24,063 शहरी और 34,219 केंद्र ग्रामीण इलाकों में होंगे।
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का एलान हो गया है। राज्य में 10 मई को एक चरण में मतदान होना है। वहीं चुनावी नतीजे 13 मई को आएंगे। राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा है। कर्नाटक में इस वक्त भाजपा सत्ता में है।
गौर करे तो इलेक्शन कमीशन ने पहले ही कर्नाटक विधानसभा के चुनाव की तारीखों का एलान किया। राज्य में 10 मई को मतदान होगा। 13 मई को राज्य के चुनावी नतीजे आएंगे।
Karnataka Chunao 2023: ये जान लें कि 13 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रत्याशी 20 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं, 24 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंके हुए हैं। यहां मुख्य लड़ाई बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस के बीच है।
Karnataka Chunao 2023: चुनाव आयोग के अनुसार, इस चुनाव में कुल 5,21,73,579 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
राज्य में महिला वोटर्स की संख्या 2.59 करोड़ है, जबकि पुरुष वोटर्स 2.62 करोड़ हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में कुल 9.17 लाख मतदाता ऐसे होंगे, जो पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है।
चुनाव आयेाग के अनुसार, इस चुनाव में 4,699 थर्डजेंडर वोटर्स भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
राज्य में कुल 224 विधानसभा सीटों में से 36 सीटें एससी के लिए और 15 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में कुल 58,282 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें 24,063 शहरी और 34,219 केंद्र ग्रामीण इलाकों में होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक, सभी मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग कराने के लिए हर संभव तैयारी की जा रही है। इसमें से 1320 पोलिंग स्टेशन का संचालन महिलाएं करेंगी।
वहीं आप ये जान लें कि अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है और आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज है तो भी आप वोट कर सकेंगे। इसके लिए आपको इन 12 में से किसी एक पहचान पत्र को मतदान केंद्र पर दिखाना होगा।
आपके पास पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड या आधार कार्ड होना चाहिए।
सरकारी कर्मचारी, PSUs और पब्लिक लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी के फोटो आईडी के आधार पर भी मतदान किया जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा जारी पासबुक को लेकर भी आप मतदान कर सकते हैं।
मनरेगा जॉब कार्ड होने पर भी आप वोट डाल सकेंगे। श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किया गया हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड मतदान के काम आएगा।
पेंशन कार्ड जिस पर आपकी फोटो लगी हो और अटेस्टेड हो, उसको दिखाकर भी आप पोल कर सकते हैं।
नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड होने पर भी मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
MPs/MLAs/MLCs की तरफ से जारी आधिकारिक पहचान-पत्र होने पर भी वोट कर सकते हें।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से जारी विशिष्ट विकलांगता आईडी (UDID) कार्ड होने पर अपना वोट डाल सकेंगे।