बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सचल दल ने परीक्षा का किया औचक निरीक्षण

26

हमीरपुर। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान आज विश्वविद्यालय द्वारा गठित उड़ाका दल नोडल अधिकारी डॉ वंदना वैश्य, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हमीरपुर तथा उड़ाका दल के अन्य सदस्यों डॉ राजकुमार, डॉ पवन कुमार शर्मा और डॉ श्रीमती सिंह द्वारा मां गौरा महाविद्यालय, श्री रामकृष्ण महाविद्यालय,कुरारा, हमीरपुर रामरति कन्या मेमोरियल महाविद्यालय, कुरारा तथा श्री राजाराम महाविद्यालय, मिश्रीपुर, हमीरपुर का आज प्रातः कालीन पाली में निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अफरा तफरी मची रही। सघन तलाशी के उपरांत कोई भी ऐसी अनुचित सामग्री किसी भी महाविद्यालय में प्राप्त नहीं हुई। उड़ाका दल द्वारा सीसीटीवी कैमरा, तथा पूर्व की रिकॉर्डिंग भी चेक गई। जिसमें किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या नकल दिखाई नहीं दी गई।

समस्त केंद्रों में सुचारू रूप से और नकल विहीन परीक्षा सन्चालित होते हुए पाई गई। सभी केंद्र अध्यक्ष अपने केंद्रों में उपस्थित थे। आज प्रथम पाली में बीए तथा बीएससी का माइनर विषय ह्यूमन वैल्यू तथा बीकॉम का पेपर था।

  • एमडी प्रजापति
Click