समाज में महिलाओं का बराबरी का भागीदार होना चाहिए – शिवपाल निषाद
लालगंज, रायबरेली। सम्राट अशोक नगर, भीरा गोविंदपुर में मां यशोधरा चैरिटेबल ट्रस्ट समिति द्वारा भारत रत्न ड्रा. भीम राव अम्बेडकर जी 132 वीं , जयंती, ह्रसोल्लास के साथ मनाई गई।
जिसमें उपस्थित धीरज कुमार, चंद्रपाल ,रविन्द्र सैनी , यशोधरा मोबाइल के प्रो. गोलू दिनेश यादव , युवा नेता शिवपाल निषाद,दीपक राजपूत, धर्मपाल, सोनी, प्रदीप कुमार मौर्य,अनुज कुमार ,सुदेश राजपूत, अंकित ऑटो मोबाइल ,की पूरी टीम राज, आरती , सन्नो , जमुना ,रुचि गिरी,छाया, पुष्पा पूजा राजपूत,सौम्य,संध्या,ममता, सुधा ,रंजना यादव,,अंकिता,काजल,कांति, मनिका मौर्य, शिवानी किरन,नीलम दिव्या,रानू.आदि मौजूद रहे।
विनोद कुमार मौर्य का कहना है कि देश में महिलाओं को बराबरी का भागीदार होना चाहिए जिससे समाज एक नई पहचान बने बाबा साहब जी के सपनो का भारत तब होगा जब नारी शक्ति एक साथ समाज में बरबरी का हक अधिकार सामान्य होगे , महिलाए ही एक बेहतर समाज बना सकती है। मां यशोधरा चैरिटेबल ट्रस्ट समिति अनाथ बच्चों, युवाओं, वृद्धों की, जरूरत मंद कि मददत के लिए और राष्ट्र हित सेवा के लिए सदैव समर्पित रहेगा।
- संदीप कुमार फिजा