प्रतापगढ़। वैसे तो प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मांधाता में दो महिला डॉक्टर की नियुक्ति की गई है। लेकिन दोनों महिला डॉक्टर आपस में नौकरी करने का कर चुकी हैं बटवारा जिम्मेदार मौन बटवारा करके करती है नौकरी।
यदि प्रसव के दौरान महिला डॉक्टर रहती मौजूद तो ना जाती जच्चा बच्चा की जान। प्रसूता महिला बिनीता पत्नी रोहित गांव लिलौली मैकै में मां के घर रहकर प्रसव कराने आई थी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता। मांधाता प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का मामला आए दिन सुर्खियों में बना रहता है।
वही अधीक्षक इस मामले में साधे हुए हैं चुप्पी से शासन के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
अभी हाल ही में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक प्रतापगढ़ जिले का कर चुके हैं दौड़ा।
मीडिया के सवालों पर डिप्टी सीएम ने कहा था जनता जनार्दन को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रतापगढ़ जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का खस्ताहाल।
वही दूरभाष पर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ का कहना है कि मामले की जांच करवाने के पश्चात बिभागीय कार्य वाही होगी बेतन काटा जायेगा।
● अवनीश कुमार मिश्रा