Karnataka Elections: बीजेपी ने जारी की कर्नाटक के स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी और शाह समेत 40 हस्तियों के नाम

22

Karnataka Elections: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  जेपी नड्डा,  राजनाथ सिंह और अमित शाह समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। ये हस्तियां राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे।

स्टार प्रचारकों में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है। बता दें कि योगी की चुनाव प्रचार में बड़ी मांग है।

गौर करें तो कर्नाटक में 224 सीटों के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे। यहां नतीजों का ऐलान 13 मई को होगा। भाजपा अब तक 212 सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान कर चुकी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कहाकि वोटिंग एक चरण में कराई जाएगी। कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता हैं, जो 224 विधानसभा सीटों पर मतदान करेंगे।

उधर,  एक रोचक खबर है कि यादगीर निर्वाचन क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार यंकप्पा ने अपनी जमा राशि के 10 हजार रुपए, एक रुपए के सिक्कों में जमा किए। जिसे उन्होंने अपने पूरे निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से एकत्र किया था। यंकप्पा ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र ने कहा है कि कर्नाटक में BJP को लिंगायत समुदाय का पूरा समर्थन है।

वहीं टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले जगदीश शेट्‌टार ने भी हुबली-धारवाड़-मध्य विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। चुनाव में उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार महेश तेंगिंकाई से होगा। शेट्टार को 2 दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु में पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

Click