गले मिलकर गिले-शिकवे करें दूर: सीओ महिपाल
सरेनी, रायबरेली। धार्मिक पर्व हमें गले मिलकर प्रेम व सद्भाव के साथ रहने की नसीहत देता है। यह बात पुलिस क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने सरेनी थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि रमजान माह को पवित्र महीना इसलिये कहा जाता है कि इसमें मुस्लिम भाई रोजे रखकर सबकी सलामती की अल्लाह से दुआएँ मांगते हैं।
कोतवाल हरिकेश सिंह ने कहा कि पर्वों में इबादत करने का एक ही मकसद होता है प्रेम व भाई चारे के साथ रहते हुए हमेशा राष्ट्र के कल्याण की बाबत सोचना होता है।
डाक्टर अशोक त्रिवेदी ने कहा कि मैं सरेनी क्षेत्र की गंगा जमुनी तहजीब को सलाम करता हूँ।इस धरती में बसे लोगों ने हमेशा एक दूसरे के पर्वों में सहयोग किया है।
यहाँ पीस कमेटी की बैठक महज औपचारिकता है।इस अवसर पर मो. अमीन हासमी,आफताब अहमद,अब्दुल रऊफ,नौसाद आलम,मेराज आलम,अनवारुलहक,अखिलेश कुमार,अनीस अहमद,पप्पू,खिन्नी सिंह,कामता सिंह,बच्चा सिंह,रईस मास्टर,शिव कुमार, सर्वेश,नीरज श्रीवास्तव,नाजिम आदि मौजूद रहे।
- संदीप कुमार फिजा