सड़क पर घर बनाकर लिया लोन, फिर किया आवेदन, बैंक ने किया निरस्त

121

वाराणसी। सड़क की भूमि पर बने मकान के निर्माण पर लोन लिए जाने का आरटीई से मामला सामने आया है। पहली बार भूस्वामी ने भवन निर्माण के नाम पर बैंक से 15 लाख रुपए ले लिए।

कुछ साल बीतने के बाद उसी भूमि पर दोबारा निर्माण कराए जाने के नाम पर बीस लाख ऋण के लिए आवेदन किया। मामला सामने आने पर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। इस भूमि को लेकर जिले के विभिन्न कार्यालयों द्वारा भी भूस्वामी के खिलाफ रिपोर्ट लग चुकी है।

बताया जाता है कि कचनार गाँव निवासी जयलाल पाल उर्फ़ अजय पाल इस तरह के कार्यों को करने में माहिर है।वह अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा कर के बैंक तथा राजस्व विभाग को चूना लगा रहा है। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद ऋण की पत्रावली यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने निरस्त कर दी है।

अब लोगों ने पीडब्ल्यूडी, डीएम, एसडीएम और एलडीएम से उक्त सरकारी भूमि को खाली कराए जाने और दोषी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

राजकुमार गुप्ता

Click