प्रतापगढ़। सूर्या गेस्ट हाउस मांधाता में नगर पंचायत मान्धाता में गठबंधन प्रत्याशी इंद्र कली पटेल बादल पटेल के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी अपना दल यस निषाद राज पार्टी के कार्यकर्ताओं में प्रदेश अध्यक्ष विधायक मंडल अध्यक्ष जिम्मेदार पदाधिकारियों ने भूत स्तर से लेकर सेक्टर स्तर तक के पदाधिकारियों में भरा जोश खरोश तथा हुंकार।
देश में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है डबल इंजन की सरकार में कटरा गुलाब सिंह एवं मांधाता नगर पंचायत घोषित हुई है अब तीसरे इंजन की सरकार बनाएंगे मतदाता अपना दल यस के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल पूर्व विधायक सदर ने कार्यकर्ताओं में भरी हुंकार निष्ठा पूर्वक कार्यकर्ता स्वयं को प्रत्याशी समझकर लडे चुनाव कार्यकर्ताओं की बैठक को अपना दल यस के विश्वनाथ गंज विधायक जीत लाल पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत सबसे ज्यादा वोट से प्रतापगढ़ जिले में चुनाव जीते हुए हैं।
मेरा चुनाव अपना दल यस भारतीय जनता पार्टी के गांव स्तर के कार्यकर्ताओं की बदौलत सामने है जब भी कोई चुनाव जीता जा सकता है चुनाव कार्यकर्ताओं की बदौलत जीता जाता है बूथ स्तर से लेकर सेक्टर स्तर तक का कार्यकर्ता निष्ठा पूर्वक से नगर पंचायत मान्धाता के चुनाव में जुट जाएं यह चुनाव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री योगी जी अपना दल यस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल आशीष पटेल जी गठबंधन धर्म को निभा रहे हैं कुछ शक्तियां ऐसी हैं जो नगर पंचायत मान्धाता के चुनाव में गठबंधन धर्म में दरार डालना चाहती हैं उनके मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा कार्यकर्ताओं की बैठक को सूर्य बक्स सिंह रविंदर सिंह छोटेलाल पटेल बाबा अमरनाथ शर्मा रमेश अग्रहरि कार्य क्रम की अध्यक्षता संचालन भारतीय जनता पार्टी मंडल मांधाता के मंडल अध्यक्ष नवीन सिंह विक्रांत सिंह ने किया।
उन्होंने कहा कि संगठन की रीढ़ छोटा सा कार्य करता है कार्यकर्ता न छोटा होता है ना बड़ा होता है जब प्रत्याशी चुनाव जीतता है तो कार्यकर्ता चुनाव जीता है जब प्रत्याशी चुनाव हारता है तो कार्यकर्ता चुनाव होता है कार्यकर्ता को जबाब देना पड़ता है बगैर नाम लिए कहां कि चुनाव में तरह तरह गुणा गणित बिरोधी चाल चल रहें हैं नगर पंचायत मान्धाता अथवा कटरा गुलाब सिंह के मतदाताओं को सोचना है कहां से हमारा हित है कहां से हमारा अनादर होगा कैसे हमारा विकास होगा यह चीज गठबंधन के प्रत्याशियों एवं मतदाताओं पर निर्भर करता है।
- अवनीश कुमार मिश्रा