लालगंज, रायबरेली। क्षेत्र में शनिवार को बाल्हेमऊ गांव में बनी वारसी मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज अदा की गई ईद-उल-फितर का त्योहार क्षेत्र में परंपरागत तरीके से मनाया गया है।
नमाजी और रोजेदार सुबह मस्ज़िदों व इबादतगाहों में पहुंचे। यहां अमन की नमाज अदा की फिर एक दूसरे के गले मिल ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी। नमाज और मुबारकबाद देने के बाद मोहम्मद अफरोज उर्फ़ नाती ने बताया कि किसी ने मस्जिद के बाहर बैठे गरीबों में सिवइयां बांटी तो किसी ने कपड़े दान किए।
ईद के मौके पर सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे के घर-घर में दावत बुलाई गई ईद का त्यौहार क्षेत्र में पूरे धूमधाम के साथ आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया जिससे क्षेत्र का माहौल खुशनुमा हो गया।
इस मौके पर मोहम्मद सलमान, मोहम्मद कादिर,अफरोज,रईस, वारिस, नकील, शकील, फारुख, इमरान,असफाक, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद जीशान आदि लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष लालगंज शिवशंकर सिंह पुलिस बल के साथ पूरे क्षेत्र में गस्त करते रहे।
- संदीप कुमार फिजा