डीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुरा हाल, अस्पताल गेट पर फेंकी मिली वैक्सीन

39

रायबरेली। जहां एक और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधाएं मिल सके जिसको लेकर लगातार मुख्यमंत्री द्वारा उच्च अधिकारियों को निर्देश वाह उसका पालन करने के लिए लगातार निर्देश जारी कर रहे हैं, लेकिन बात करी जाए रायबरेली जनपद की तो शायद मुख्यमंत्री का आदेश व निर्देश जिले के उच्चाधिकारियों के कानों में नहीं रेंग रहा है।

ताजा मामला रायबरेली जनपद के डीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पर छोटे बच्चों को लगने वाली वैक्सीन के डिब्बे को स्वास्थ्य विभाग के किसी कर्मचारी द्वारा अस्पताल के मुख्य गेट पर छोड़कर चला जाता है।

कई घंटों तक वैक्सीन का डिब्बा और वैक्सीन गेट पर पड़ा रहता है लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस पर ना तो ध्यान दिया और ना ही ध्यान देने की जहमत ही उठाई।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही स्वास्थ विभाग के कर्मचारी द्वारा कैसे कर दी गई यह घटना की तस्वीर यह बता रही है कि शायद स्वास्थ्य विभाग का हुआ कर्मचारी जिसे ना तो मुख्यमंत्री का ही डर है और ना ही अपने उच्च अधिकारियों का डर है।

अब देखने वाली बात यह होगी जिस कर्मचारी द्वारा यह लापरवाही की गई है। उस पर उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर जब सीएमओ वीरेंद्र सिंह से बात करी गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है मैं अपने डिप्टी सीएमओ से इस पूरे प्रकरण की जानकारी करता हूं , और जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही भी मेरे द्वारा की जाएगी। 

  • अनुज मौर्य/बंटी सिंह
Click