नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने झोंकी ताक़त

14

महराजगंज, रायबरेली। समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्यासी सोभनाथ वैश्य ने मतदान के पहले ही मुगेरी लाल के सपने देखना शुरू कर दिया है।

बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव के मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही वैसे वैसे प्रत्यासियों द्वारा प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है।

एक तरफ पंद्रह वर्षो से अपना कब्जा जमाए प्रभात साहू का जनाधार तेजी से बढ़ रहा तो वही उसी रेस के पीछे कांग्रेस प्रत्यासी भी दमखम के साथ लगा हुआ है।

वहीं दूसरे नंबर पर चल रही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का जनाधार धीरे धीरे नीचे गिरता जा रहा है । या यू कहे की समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की गिनती अब तीसरे नंबर पर होने लगी है।

वहीं नगर पंचायत के लोगो का मानना है की समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी शोभनाथ वैश्य मात्र हवा हवाई में चुनाव लड़ रहे है। उनके साथ प्रचार कर रहे समर्थक ग्राम सभा के रहने वाले हैं, जो प्रधानी के चुनाव में नजर आते है।

नगर के गिने चुने समर्थक ही सपा प्रत्यासी के साथ दिख रहे है ऐसे में कस्बे के वोटर एक बार फिर प्रभात साहू को चौथी बार अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाने का मन बना रहे है।

जातिगत समीकरण लगा लड़ रहे चुनाव

समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्यासी शोभनाथ वैश्य जातिगत समीकरण से चुनाव लडने की चर्चा जोरों पर है कस्बे के वोटरों का कहना है की रात के अंधेरे में अपनी ही समाज की मीटिंग कर समाज के लोगो को लुभावने वादे देकर वोट को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है लेकिन महराजगंज की जनता समझदार है समय आने पर जवाब जरूर देगी।

अचानक दलबदल कर लड़ रहे चुनाव

सपा प्रत्यासी शोभनाथ वैश्य भाजपा के कट्टर समर्थक रहे है इन्होंने 2002 में भाजपा से अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ा था, वहां पर इनको हार का सामना करना पड़ा। अब कस्बे में यह लोगों को बात हजम नहीं हो रही है कि भाजपा का कट्टर समर्थक अचानक सपा का प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ रहे तो इन पर भरोसा करना असम्भव है।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click