बिजली कनेक्शन काटने गई टीम, संविदा लाइनमैन की करंट लगने से हुई मौत

26

परिजनों ने विभाग के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

लालगंज, रायबरेली। विद्युत उप केंद्र लालगंज में तैनात संविदा कर्मचारी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई विद्युत विभाग के अधिकारियों की अनदेखी की वजह से कई घटनाएं घट रही संविदा कर्मचारियों से बिना सुरक्षा कवच दिए ही उनसे कार्य कराया जा रहा जिसका खामियाजा इसी महीने में दो बार देखा गया एक लाइनमैन जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा तो दूसरे लाइनमैन की जान चली गई।

हालांकि बीते दिनों 19 अप्रैल को कस्बे के बेहटा चौराहे में ट्रांसफार्मर ठीक कर रहा लाइनमैन अचानक करंट लगने से झुलस गया था जिसका इलाज अभी भी चल रहा है इस तरह विभाग की लापरवाही संविदा कर्मचारियों की जान पर भारी पड़ रही आखिर फिर लापरवाही की वजह से एक संविदा कर्मचारी की जान चली ग।

ई मृतक पूरे दुर्जन मजरे बेलहनी थाना डलमऊ निवासी अजय यादव लालगंज विद्युत उप केंद्र में संविदा लाइनमैन के तौर पर तैनात है जो बेलहनी फीडर पर कार्य करता गुरुवार को डिस्कनेक्शन करने के लिए गांव पहुंचे थे कनेक्शन काटने को लेकर पोल पर चढ़े तो उसे अचानक करंट लग गया और नीचे गिर गया।

गंभीर दशा में आनन-फानन में साथियों के द्वारा उसे इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल लालगंज पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण में उसे मृत घोषित कर दिया मृतक अपने पीछे दो मासूम बच्चे छोड़ गया वही घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।

विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा विभाग के आला अधिकारियों की तरफ से हर बार की तरह रटा-रटाया जवाब देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

  • संदीप कुमार फिजा
Click