राम प्रसाद मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई

52

प्रतापगढ़। आर आर यम फाउंडेशन के संस्थापक संरक्षक स्मृतिशेष स्वर्गीय राम प्रसाद मिश्र की दूसरी पुण्यतिथि पर आज दिनांक 5 मई 2023 को मुनीश्वर दत्त इंटर कॉलेज मान्धाता, प्रतापगढ में धूम धाम से मनाई गई पुण्य तिथि के अवसर पर कालेज की छात्र छात्राओ को फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित किया गया।

जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता बाजार में स्थित मुनीश्वर दत्त इंटर कॉलेज में फाउंडेशन के पदाधिकारी कॉलेज की छात्र छात्राओं को स्कूल बैग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई स्मृति शेष राम प्रसाद मिश्र संस्थापक के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात उपस्थित जनों ने कक्षा 6 , 7 और 8 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ” जितेन्द्र मिश्र सम्मान” से सम्मानित किया गया और सभी छात्रों को स्कूल बैग वितरित किया गया।

जितेन्द्र मिश्र इस विद्यालय के वर्ष 1971-74 के पूर्व छात्र हैं। आप केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, भारत सरकार में कार्यपालक अभियन्ता पद से सेवानिवृत्त होकर अब भारत सरकार के ही एक उपक्रम में उप महाप्रबंधक(तकनीकी) के पद पर नई दिल्ली में कार्यरत हैं।

इसके अतिरिक्त आज ही कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए लाखूपुर निवासी श्री राम किशोर मिश्र को ” राम प्रसाद मिश्र सम्मान ” से सम्मानित किया जायेगा। आर आर फाउंडेशन का गठन स्मृतिशेष राजाराम मिश्र जी ( भूतपूर्व प्रधान-लाखूपुर, मान्धाता) की प्रेरणास्पद स्मृतियों/जीवन मूल्यों पर आधारित जन कल्याण कार्यों हेतु दिनांक 14/08/2013 को श्री राम प्रसाद मिश्र के संरक्षण और श्री बृजेन्द्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में किया गया जिसका शुभारंभ गाजियाबाद में भव्य समारोह और क्रिकेट मैच आयोजित कर किया गया।

आधारित जन कल्याण कार्यों (शिक्षा,स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं नारी सशक्तिकरण ) में कार्यरत है। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार मिश्र, कालेज के प्राचार्य डॉ जय शंकर त्रिपाठी , महासचिव विकास मिश्र , सचिव विवेक मिश्र एवं विपुल मिश्र , कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुमार मिश्र , सदस्यगण , शैलेेन्द्र कुमार मिश्र धीरेन्द्र कुमार मिश्र , संजीव मिश्र , तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक लाल जी मिश्रा पूर्व प्रधान सुधाकर मिश्र राज कपूर तीर्थ राज दूबे अशोक पटेल सहित अन्य महिलाए पुरुष बच्चे उपस्थित रहे।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
Click