UP NIKAY CHUNAV के दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान

13
UP NIKAY CHUNAV: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान जारी है। इस चरण में 6,929 पदों के लिए 39,146 उम्मीदवार मैदान में हैं

UP NIKAY CHUNAV: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान जारी है। इस चरण में 6,929 पदों के लिए 39,146 उम्मीदवार मैदान में हैं।

UP NIKAY CHUNAV: नगर निकाय चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण का प्रचार मंगलवार शाम छह बजे समाप्त हो गया। इस चरण में 38 जिलों में 6,929 पदों के लिए 11 मई को मतदान होगा। इसके लिए चुनाव मैदान में 39,146 उम्मीदवार हैं।

UP NIKAY CHUNAV: राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में सात नगर निगमों के महापौर पद पर 83 उम्मीदवार और 581 पार्षद पद पर 3,840 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी तरह से 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद पर 969 उम्मीदवार, नगरपालिका परिषदों के 2,520 सदस्य पद पर 13,315 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों के पद के लिए 2,942 उम्मीदवार और नगर पंचायतों के 3,459 सदस्य पद के लिए 17,997 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर एवं अयोध्या नगर निगम में महापौर और पार्षदों के निर्वाचन के लिए 6,111 मतदान स्थल एवं 1,798 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें 39,69,294 पुरुष व 34,57,512 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार 95 नगरपालिका परिषदों में 8,198 मतदान स्थल व 2,537 मतदान केंद्र बने हैं।

UP NIKAY CHUNAV: इन मतदान स्थ्लों पर 38,86,525 पुरुष व 34,44,385 महिला मतदाता हैं। 268 नगर पंचायतों और 3,495 नगर पंचायत वार्डों के लिए 5,309 मतदान स्थल व 2,043 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें 23,61,173 पुरुष व 21,13,115 महिला मतदाता हैं। 370 निकायों व 6,636 वार्डों में 19,618 मतदान स्थल तथा 6,378 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 1,02,16,992 पुरुष और 90,15,012 महिला मतदाता है।

UP NIKAY CHUNAV: यूपी के 38 जिलों में मतदान हो रहा है। इनमें अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र व भदोही।

वहीं मतदान की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने वर्चुअल बैठक ली। कहा कि किसी भी मतदाता को मतदान करने में असुविधा नहीं होनी चाहिए। निर्धारित समय में लाइन में लगने वाले प्रत्येक मतदाता को उसका मत देने का अवसर अवश्य दिया जाए।

Click