मौदहा, हमीरपुर। बुंदेलखंड नव निर्माण सेना राष्ट्रीय कार्यालय पर जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियो से भेंट करके जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
रविवार को बुंदेलखंड नव निर्माण सेना के कुंनेहटा गांव में जनता दरबार में बीते दिनों हुई चोरियों के खुलासे से परेशान थे एक मामला बिवांर थाने ग्राम रतौली निवासी विधवा महिला रामप्यारी ने बताया कि बीते 26 मार्च को दो घरों में लाखो की चोरी हुई थी जिसकी एफआईआर भी दर्ज है।
लेकिन चोरी का खुलासा आज तक नही हो सका जबकि चोरी खुलासे के लिए एसपी कार्यालय,डी आई जी कार्यालय बांदा के भी चक्कर काट चुकी लेकिन आज तक सफलता नही मिली आखिर कार थक हार कर आज यहां उपस्थित हुई।
सेना प्रमुख विनय तिवारी ने पीड़िता को आश्वासन दिया है की चोरी का जल्द से जल्द खुलासे के लिए संबंधित अधिकारियों से भेंट करेंगे फिर भी अगर खुलासा नहीं हुआ तो उसके लिए चाहे बड़ा आंदोलन की बात कही है। फोटो सहित। पीड़ित महिला से बात करते बुंदेलखंड नव निर्माण सेना से राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय तिवारी।
- एमडी प्रजापति