लालगंज, रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को जीएसटी आयुक्त उत्तर प्रदेश को संबोधित सौंपा ज्ञापन नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि 16 मई से 15 जुलाई 2023 तक हर जिले में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर होने वाले जीएसटी विभाग के सर्वे छापे और सत्यापन का कार्य होने जा रहा है।
जिसका हम सभी व्यापारी समाज विरोध करते है उपजिलाधिकारी से मिलकर जीएसटी आयुक्त लखनऊ को संबोधित जीएसटी छापों को रोकने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
श्री शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा एक लिस्ट जारी की गई है जिसमें कुछ चिन्हित व्यापारियों के नाम दिए गए उनके यहां जांच एवं सत्यापन होंगे फर्जी पंजीकरण करने वाले अधिकारियों को सरकार बर्खास्त कर दे नहीं तो व्यापारी जीएसटी दल का घेराव करेंगे।
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेई ने कहा कि जांच एवं सत्यापन के नाम पर अगर जीएसटी के अधिकारियों ने व्यापारियों का उत्पीड़न किया तो डटकर घेराव कर विरोध किया जाएगा।
ज्ञापन में उपस्थित जिला अध्यक्ष रोहित सोनी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेई जिला महामंत्री अप्पू शर्मा नगर महामंत्री संगठन शिवम गुप्ता नगर उपाध्यक्ष शीलू त्रिवेदी जिला युवा महामंत्री अमित गुप्ता नगर युवा अध्यक्ष प्रतीक शर्मा नगर युवा महामंत्री दीपक अवस्थी नगर उपाध्यक्ष कैलाश चंद गुप्ता नगर संगठन मंत्री विनोद गुप्ता मीडिया प्रभारी मोहम्मद परवेज आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
- संदीप कुमार फिजा