लाउडस्पीकर निकलवा कर ध्वनि प्रदूषण पर पाबंदी लगाने का प्रयास

14

मौदहा, हमीरपुर। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन कराने के लिए नगर के तीन धार्मिक स्थलों से एसडीएम व सीओ ने संघन चेकिंग के दौरान लाउडस्पीकर निकला कर ध्वनि प्रदूषण पर पाबंदी लगवाने का प्रयास किया है।

नगर में ध्वनि प्रदूषण से राहत देने के मकसद से उपजिला अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से मस्जिदों व डीजे की दुकानों में जाकर निरीक्षण किया।

जिसमें उन्होंने नगर के तीन स्थानों जिनमें मकतब रहमानिया मोहल्ला उपरौस की मस्जिद व नगर की जमा मस्जिद में पाया गया की वहां मानक से अधिक ध्वनि प्रदूषण हो रहा था।

जिसमें मदरसा मकतब रहमानिया में धर्मगुरु कारी सनाउल्लाह, जमा मस्जिद के प्रबंधक जावेद उर्फ अप्पू उपरौस के सभासद बाबू राना ने एक-एक साउंड निकालकर अधिकारियों को सुपर्द किया।

जबकि इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने बताया कि नगर व क्षेत्र के धार्मिक स्थलों व अन्य स्थानों से जो भी साउंड सिस्टम उपलब्ध होगा उसे किसी विद्यालय को दान किया जाएगा जिससे साउंड सिस्टम का सही उपयोग हो सके।

  • एमडी प्रजापति
Click