अयोध्या। रामायण मेला समिति की बैठक रविवार को अयोध्या के मणिरामदास छावनी में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष महन्त कमलनयन दास ने की।
बैठक में कार्यकारी महामंत्री कमलेश सिंह ने समिति के फम्र्स एवं सोसाइटी के उपनिबन्धक द्वारा संशोधित नियमावली के अनुमोदन की जानकारी दी।
बैठक में समिति के संरक्षक डा.निर्मल खत्री ने पूर्व के रामायण मेले के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त करते हुए आगामी रामायण मेले को और बेहतर करने की बात कही। और कहा कि आशीष मिश्रा के मेहनत से ही पिछला आयोजन भव्य हो पाया।
समिति के संयोजक आशीष मिश्र ने विगत रामायण मेले के आयोजन के आय -व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने आगामी मेले को और अधिक भव्य करने के लिए सभी का सहयोग माँगा।और चार से दस दिवसीय मेले का विस्तार करने का प्रस्ताव रखा।
बैठक के अन्त में समिति के सदस्यों ने संरक्षक रहे महन्त कौशल किशोर शरण फलाहारी,संस्थापक सदस्य व पूर्व महामंत्री शीतला सिंह के निधन पर श्रद्वांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने उनके कार्य-व्यवहार की चर्चा की तथा दो मिनट का मौन रखते हुए दोनों की आत्माओं की शान्ति के लिए मौन रखकर शोक जताया।
इस मौके पर नन्दकुमार मिश्र पेड़ा महाराज, डा. जनार्दन उपाध्याय, शरद कुमार त्रिपाठी, दीपकृष्ण वर्मा, प्रभात कुमार शर्मा, शरदचन्द कपूर, शैलेन्द्र मोहन मिश्र छोटे, आलोक बंसल, सूर्य नारायण सिंह, उमेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
- मनोज कुमार तिवारी