साइबर क्राइम सेल अयोध्या पुलिस ने पीड़ित के खाते में 65,000 रु. कराए वापस

14

अयोध्या। पीड़ित राजेश कुमार मिश्रा निवासी थाना रूदौली जनपद अयोध्या के द्वारा श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया।

जिसमें बताया कि उन्हें अपने किसी परिचित को पैंसठ हजार रुपए भेजने थे जोकि खाता नंबर टाइप करते समय गलती से किसी अंजान व्यक्ति के खाते में चले गए।

पीड़ित द्वारा अज्ञात व्यक्ति से संपर्क कर पैसे वापस करने को कहा तब उसने वापसी के लिए कहकर आश्वासन दिया परन्तु बाद में मना कर दिया एवं पैसे वापस करने के लिए बार बार गुमराह करता रहा।

महोदय के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक श्री मनबोध तिवारी साइबर क्राइम सेल द्वारा टीम के साथ त्वरित जांच/आवश्यक कार्यवाही करते हुए कुल 65,000 रूपये पीड़ित के खाते में वापस कराये गये। पीड़ित द्वारा रुपये वापस मिलने पर साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया गया।

साइबर क्राइम सेल टीमः
प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल श्री मनबोध तिवारी
उ0नि0 श्री इश्त्याक अहमद
आरक्षी मोहित तेवतिया
आरक्षी पंकज कुमार
आरक्षी दिनेश पुनिया
आरक्षी रवि चन्द्र मौर्या
आरक्षी कलमदीप यादव।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click