-
रक्तदान संस्थान के सहयोग से मां शक्ति हॉस्पिटल ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
-
एसवीएम डिग्री कॉलेज में रक्तदान संस्थान ने लगवाया रक्तदान शिविर
आज विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान संस्थान एवं मां शक्ति हॉस्पिटल प्रतापगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन विभिन्न स्थानों पर करवाया गया। जिसमें मा शक्ति हॉस्पिटल के प्रांगण में 11 यूनिट एवं सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के प्रांगण में शिविर का आयोजन करवा कर कुल 52 यूनिट ब्लड जमा करवाया गया।
इस प्रकार प्रतापगढ़ से कुल 63 यूनिट रक्तदान करवाया गया। रक्त दाताओं में प्रमुख रूप से विनोद सिंह संजय कुमार जायसवाल, शिव प्रसाद मौर्य,पंकज पाल,दिनेश सिंह,संजय मिश्रा,अमन मौर्य, आशीष जायसवाल, शिव कुमार शास्त्री, प्रवीण कुमार सिंह, कीर्तिका शुक्ला,आकाश मिश्रा,अब्दुल हुसैन, रूद्रभान सिंह,खुशी त्रिपाठी, मदन मोहन,अंशु यादव,अंजली सोनी,दीक्षा शर्मा,सत्यम सिंह,श्याम सिंह,दीपक,शिवा तिवारी,रेनू पटेल, काजल सरोज, शिवानी अग्रहरि,शालिनी पाल,रूपा सरोज, रेशमा बानो समेत कुल 63 लोगों ने रक्तदान किया।
मा शक्ति हॉस्पिटल के प्रबंधक सुजीत कुमार सिंह नन्हे ने कहा कि रक्तदान संस्थान विगत कई वर्षों से जरूरतमंदों के लिए निस्वार्थ एवं निशुल्क कार्य कर रहा है। जिसके लिए हम उसके अध्यक्ष निर्मल पांडेय का आभार व्यक्त करते हैं।
डॉ अनुज चौरसिया ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार का कोई विकार नहीं होता है, बल्कि ब्लड की नई कोशिकाओं का जन्म होता है। जिससे कि शरीर विकार मुक्त हो जाता है। डॉ रवि पांडेय ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम वर्ष भर में एक बार स्वैच्छिक रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य डॉ एस के त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान संस्थान विगत कई वर्षों से हमारे महाविद्यालय परिवार से जुड़ा हुआ है। जरूरत पड़ने पर रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडे को सूचना मिलने पर तुरंत निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों को रक्त प्रदान करवाया जाता रहा है। हम लोग इनका सहयोग करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं, कि इनकी संस्था के माध्यम से हमें अनगिनत मरीजों का जीवन बचाने का सौभाग्य प्राप्त होता है।
रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर शुगर, हार्ट अटैक जैसी बीमारियों के होने की संभावना लगभग समाप्त हो जाती है। निर्मल पांडेय ने कहा कि हमारी इस मुहिम में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से तेजी से जुड़ रहे हैं। रक्तदान संस्थान पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करती है जिससे रक्तदाता प्रेरित होकर संस्थान से जुड़कर स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में प्रतिभाग करते रहते हैं।
संस्थान के आगे बढ़ने में समाज के लोगों का विशेष योगदान है। जिसके लिए मैं संपूर्ण भारत वर्ष के समस्त रक्त दाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जो जरूरतमंदों के लिए अपना स्वैच्छिक रक्तदान करके उनका जीवन बचाने में सहयोग करते हैं। आज का यह कार्यक्रम संगम सिटी चैरिटेबल ब्लड सेंटर मुंडेरा प्रयागराज द्वारा सुचारू रूप से संपन्न करवाया गया। रक्त केंद्र के अखिलेंद्र विश्वकर्मा, आशीष कुमार, अर्पित श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।
- अवनीश कुमार मिश्रा