बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत 3 श्रमिक कराए गए रेस्क्यू

22

अयोध्या। बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत शुक्रवार को जागरूकता अभियान में लगी एएसटी एंटी हुमन टीम ने बाल कल्याण अधिकारी चंद्रभूषण के नेतृत्व में तारुन तथा हैदरगंज थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर चेकिंग जागरूकता अभियान चलाया गया।

थाना एएचटी सुरेंद्र कुमार अयोध्या तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी रोहित कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को रामपुर भगन तारुन व हैदरगज थाना क्षेत्र के धोबना चौराहा, जाना बाजार, हैदरगज बाजार एवं बेला राम बाग गांव के आसपास की दुकानों, मिष्ठान की दुकान, मैकेनिक दुकान, ईट भठ्ठा, ढाबा ,चौराहा ,तिराहा आदि स्थानों पर चेकिंग की गई।

बाल श्रम रोके जाने हेतु पंपलेट का वितरण किया गया तथा बाल श्रम के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।

हैदरगज क्षेत्र के बेला राम बाग में जन जागरूकता चौपाल का भी आयोजन हुआ। रामपुर भगन बाजार में बाल श्रम चेकिंग के दौरान बाल श्रम मे लिफ्त पाए गए 3 बाल श्रमिकों का रेस्क्यू कर बाल श्रम से मुक्त कराया गया।

अभियान के दौरान रामपुर भगन पुलिस चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडे, सुनील सोनकर, ओनम द्विवेदी आदि टीम में शामिल रहे।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click