महोबा। कथक नृत्य हो या फिर बैले, सालसा, कंटेम्परेरी, बालीवुड, फ्री स्टायल डांस या फिर आर्ट एंड क्राफ्ट वर्क के तहत पेपर फोल्डिंग, नीडिल वर्क, क्ले माॅडलिंग, ड्राइंग, कैलीग्राफी, फैब्रिक पेंटिंग इन ललित विधाओं को सीखने के लिए अब बाहर जाने की ज़रूरत नहीं है। कुलपहाड़ बस स्टेंड के सामने बड़े बाबू चौबे मार्केट में ऊपरी तल पर श्रीराम डांस एकेडमी की रविवार से विधिवत शुरुआत हो गई है।
हवन पूजन के बाद डांस एकेडमी का आरबीपीएस के डायरेक्टर राकेश कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस पर डांस एकेडमी की डायरेक्टर शबीना ने केक काटकर एकेडमी की रंगारंग शुरुआत की।
उद्घाटन अवसर पर अनुराग सोनी , मेघाशक्ति , अमित साहू , मो. अरशद , महिमा गुप्ता , आकांक्षा सोनी , ज्योति कश्यप , मंगल कश्यप , सोनाली सोनी , रुचि सिंह , अंकित शुक्ला , तनवीर आलम खान , सुआलिया , आरिज मीर , अज्का मीर , सुनील कश्यप मंगल समेत तीन दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे। सभी ने डांस एकेडमी के शुभारम्भ पर जमकर डांस किया।
डांस डायरेक्टर शबीना ने बताया कि एकेडमी में दो दिन निशुल्क डेमो क्लास चलेंगीं।
- राकेश कुमार अग्रवाल