वन विभाग का रिकॉर्ड वृक्षारोपण, वन दारोगा हरियाली मिटाने में रहे मशगूल
डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ तहसील में आज वृहद वृक्षारोपण किया गया 326000 से अधिक पेड़ लगाए गए वातावरण को हरा-भरा करने के लिए वन विभाग ने शासन के निर्देश पर एक साथ लाखों पेड़ो का वृक्षारोपण किया तो वहीं पर डलमऊ रेंज में तैनात एक वन दारोगा हरियाली मिटाने में मशगूल रहे। अंत में वन विभाग के द्वारा संबंधित पर मुकदमा दर्ज करा कर इतिश्री कर ली गई।
डलमऊ तहसील क्षेत्र के कुरौली दमा में पिछले 2 दिनों से पेड़ों की कटान चल रही थी शनिवार को कुरौली दमा में विशाल आम के पेड़ काटे गए वन दारोगा शरद बाजपेई के रहमों करम से ठेकेदार पेड़ों पर आरा चला रहे थे तो वहीं पर वन विभाग के रेंजर शासन के निर्देश पर विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण करवाने में व्यस्त रहें जानकारी होने पर विभागीय कार्रवाई करते हुए पेड़ मालिक व ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
शनिवार को डलमऊ तहसील क्षेत्र के डलमऊ, पखरौली, जियायक चरुहार, धमधमा, जलालपुर धई सहित विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कराया गया तीन लाख 26 हजार आठ सौ 72 पेड़ लगाए गए वन रेंजर हरिओम बाजपेई की मानें तो शासन के निर्देश पर 300000 से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। डलमऊ ऊंचाहार तहसील के विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें वन विभाग के साथ-साथ ग्राम पंचायत का भी प्रयास रहा।
चर्चा में रहे वन दारोगा
अपनी कार्यशैली के चलते चर्चा में रहने वाले वन दरोगा शरद बाजपेई वृहद वृक्षारोपण के दिन भी चर्चा में बने रहे वन विभाग की किरकिरी कराने में भी उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जहां पर एक ओर वन विभाग के द्वारा रिकॉर्ड वृक्षारोपण किया जा रहा था वहीं पर वन दरोगा अपनी जेब गर्म करने के चक्कर में विभाग की किरकिरी करा रहे थे कुरौली दमा में वन दरोगा की सांठगांठ से विशाल हरे भरे आम के पेड़ काटे जा रहे थे।
क्षेत्रीय लोगों के द्वारा जब इसकी जानकारी मिली तो चारों तरफ चर्चाएं गर्म हो गई वन विभाग के रेंजर हरिओम बाजपेई से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने की बात कही और अंत में विभागीय कार्रवाई का ठीकरा फोड़ते हुए मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए सूत्रों की माने तो वन दरोगा शरद बाजपेई आए दिन हरे पेड़ों की कटान में व्यस्त रहते हैं। अपनी जेब गर्म करने के चक्कर में हरियाली को मिटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं।
- विमल मौर्य