उपजिलाधिकारी कुलपहाड की मुहिम रंग लाई
राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड़ (महोबा) देशव्यापी लाकडाउन के चलते कोई गरीब और मजदूर वर्ग का व्यक्ति क्षेत्र में भूखा न रह जाए इसके लिए सरकारी सहायता के साथ उपजिधिकारी की जन सहयोग से मदद की अपील रंग लाने लगी है।
उपजिलाधिकारी कुलपहाड मो. अवेश की अपील पर आज ११ अप्रैल को नगर के जनतंत्र इंटर कालेज कुलपहाड़ के शिक्षकों ,विद्यालय प्रबंधन व पूर्व छात्रों ने मिलकर उपजिलाधिकारी को राहत सामग्री के 304 पैकेज सौंपे।
राहत पैकेटों में आटा , दाल व चावल शामिल है. इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सुरेश प्रताप सिंह, विद्यालय के प्रबन्धक डॉ आत्मप्रकाश वर्मा, उपप्रबन्धक डॉ आशीष खरे, अध्यक्ष श्री एल एन अग्रवाल प्रधानाचार्य, श्री जे पी अनुरागी, प्रवक्ता श्री भानप्रताप पालीवाल श्री प्रकाश चन्द्र यादव, श्री शंकर लाल, श्री अरुण कुमार दीक्षित, श्री लक्ष्मी प्रसाद, श्री ब्रजराज सिंह यादव, श्री लखनलाल, श्री गोविंददास, पूर्व ए बी आर सी श्री रमेश यादव जी उपस्थित रहे ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम् भा ज पार्टी में जिले के महामंत्री श्री जे पी अनुरागी ने बताया कि देश कोरोना वायरस संक्रमण से संघर्ष कर रहा है ।संक्रमण काल के इस दौर में देश में कई लोगो ने अपने अपने तरीके से गरीब असहाय व मजदूर वर्ग के लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए है ।जनतंत्र विद्यालय परिवार सदैव विषम परिस्थितियों में खुलकर आगे आता रहा है परिणामस्वरूप वर्तमान में विद्यालय आश्रय स्थल के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है । इस मुहिम में विद्यालय परिवार ने भी सहयोग के लिए अपने हांथ बढ़ाए है । इस हेतु आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की सहायता हेतु पैकेट्स के माध्यम से सहयोग किया गया है ,250रू कीमत के एक पैकेट में 5किग्रा आटा,1किग्रा चावल,1किग्रा अरहर की दाल है । इस प्रकार 304पैकेट्स वितरण हेतु आज उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ मु0आवेश को विद्यालय में प्रदान किए गए भविष्य में और भी सहयोग विद्यालय द्वारा किया जाएगा।अभी तक जिन लोगो द्वारा सहयोग किया गया है उनमें श्री एल एन अग्रवाल जी अध्यक्ष प्रबन्ध समिति 10 पैकेट , श्री डॉ आत्मप्रकाश वर्मा प्रबन्धक 10 पैकेट,श्री डॉ आशीष खरे उप प्रबन्धक 10पैकेट, श्री शिवनारायण जी खरे कोषाध्यक्ष 10पैकेट ,जे पी अनुरागी प्रधानाचार्य 10पैकेट, श्री प्रकाशचंद्र यादव 10पैकेट, श्री मु0नुशरत भू 0छात्र 10पैकेट, श्री शंकरलाल 5पैकेट, श्री मदनपाल राजपूत 5पैकेट, श्री अरूण दीक्षित 4पैकेट, श्री लक्ष्मी प्रसाद 4पैकेट, श्री ब्रजराज सिंह यादव 4पैकेट, श्री लखन लाल 04पैकेट, श्री प्रेमचन्द अनुरागी 10 पैकेट, श्री भान प्रताप पालीवाल 5 पैकेट, श्री देविदीन अनुरागी 5पैकेट श्री प्रान सिंह यादव 5 पैकेट श्री हारून अंसारी जी भूतपूर्व छात्र ज इ का एवम् डायरेक्टर केपीएस कुलपहाड़ 100पैकेट , श्री राकेश गुप्ता जी 6पैकेट श्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी 5पैकेट श्री जानकी प्रसाद लोधी 05पैकेट श्री भूपेन्द्र मौर्य प्रवक्ता 5पैकेट,श्री पी एन सक्सेना भू0 प्रधानाचार्य 11पैकेट श्री के के द्विवेदी 5 पैकेट, श्री ओ पी खरे 4पैकेट, श्री प्रेम नारायण पी टी ए अध्यक्ष 2पैकेट, श्री हमीद खान 2पैकेट, श्री नवल किशोर गुप्ता 5पैकेट, श्री रामलखन चतुर्वेदी 4पैकेट्स श्री ज्ञानेंद्र सिंह पटेल 12 पैकेट, श्री ज्ञानवंत सिंह तोमर 5 पैकैट श्री सुभाष पटेल 6 पैकेट, श्री गोविन्द दास 2पैकेट श्री सुबोध कुमार खरे 4पैकेट ।सहयोग के लिए प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद दिया ।
उपजिलाधिकारी ने सहयोग के लिए पूरे विद्यालय परिवार की प्रशंशा की ।जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जनतंत्र इंटर कालेज के सदस्य सदैव सहयोग के लिए आगे आते रहे है उन्होंने विद्यालय परिवार की जमकर सराहना की।
इसके अलावा नगर के दो दर्जन से अधिक नागरिक १५००० डिटाल साबुन बार भी उपजिलाधिकारी को सौंप चुके हैं। उपजिलाधिकारी के अनुसार जरूरतमंदों को साबुन व राहत सामग्री बिना किसी भेदभाव के वितरित की जा रही है।