लालगंज, रायबरेली। रायबरेली सब्जी के दामों में बेतहाशा वृद्धि होने से खरीददारों की बढी मुश्किलें रेलकोच फैक्ट्री के पास नहर पर लगने वाली सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव आसमान छू रहे तो ही दुकानदारों का कहना की थोक मूल्य पर महंगे पर सब्जी मिल रही तो फुटकर रेट में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक सी बात है।
टमाटर के दामों में थोडी गिरावट आई है, वहीं लहसुन के दाम दो रुपए के पार पहुंच रहा है। इससे आम लोग काफी परेशान है। सब्जी आम लोगों के घर में रोजाना उपयोग होती है। दाम बढ़ने से सभी लोग परेशानी में है।
सबसे ज्यादा मध्यमवर्गीय लोगों की हालत सबसे ज्यादा ख़राब है क्योंकि सीमित आमदनी में परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। फुटकर मंडी दुकानदार शिवबरन कुशवाहा काका ने बताया कि हम लोग लालगंज से थोक में खरीद कर ला कर छोटी-छोटी बाजारों में फुटकर में बेचते हैं।
हम लोगों को भी बड़ी मुश्किलें हो रही इतनी महंगी सब्जी खरीद कर लाना और फुटकर में बेचना बहुत बड़ी समस्या हो रही है। इस मंहगाई में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा।
- संदीप कुमार फिजा