गोवंश की देखरेख में अनियमितता देख एसडीएम ने लगाई गोशालाकर्मियों को फटकार

82

डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ तहसील क्षेत्र के पुरे रेवती सिंह गांव में बनाए गए गौशाला में संरक्षित किए गए गोवंश की देखरेख और रखरखाव की व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा और तहसीलदार डलमऊ अजय कुमार गुप्ता द्वारा औचक निरीक्षण किया गया मौके पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी द्वारा संबंधित प्रभारी से अभिलेखों की जांच की गई और गोवंशों के रखरखाव की व्यवस्था को जांचा गया जहां पर व्याप्त विभिन्न प्रकार की अवस्थाओं के चलते कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए अव्यवस्थाएं दूर करने के निर्देश दिए।

उपजिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि पुरे रेवती सिंह गांव में बनाए गए गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया जहां पर गोवंश को खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं पाई गई और गौशाला के चारों ओर भरे हुए दूषित पानी पाया गया जिससे विभिन्न प्रकार के संक्रामक बीमारी हो सकती है वही कर्मचारी से गौशाला संबंधित अभिलेखों को मंगा कर उनकी जांच की गई।

गोवंश के भूसे में हरे चारे की व्यवस्था नहीं थी जिससे निर्देशित करते हुए कहा गया कि पशुओं को हरे चारे के साथ-साथ पानी की व्यवस्था की जाए वही तहसीलदार ने निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला की बाउंड्री वॉल बनाने के लिए खोदे गए गहरी गड्ढे को समतल कराया जाए जिससे कि गोवंश गिरकर घायल ना हो सके।

मौके पर मौजूद ग्रामीण सर्जन यादव राम आसरे आदि के साथ अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला मैं ग्रामीण गोवंश को पकड़कर लाते हैं जिन्हें गौशाला के कर्मचारी द्वारा रात में छोड़ दिया जाता है जिससे फसलों को भारी नुकसान होता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पशुपालन विभाग के द्वारा गोवंशों का टीकाकरण नहीं कराया गया है जिससे लंबी व खुर्द पाक जैसी गंभीर बीमारी पैर पसार रही हैं कई जानवरों की मौत बीमारियों के चलते हो चुकी है जिस पर एसडीएम ने पशु की साधिकारी को तत्काल गोवंशों का टीकाकरण कराए जाने के लिए निर्देशित किया है।

  • विमल मौर्य
Click