सीएचसी का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

12

अयोध्या। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर का सीएमओ संजय जैन ने बुधवार सुबह औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर हुए फार्मासिस्ट अवधेश कुमार, प्रधान लिपिक अशोक कुमार प्रजापति, गायनोलॉजिस्ट जितेंद्र पांडे को उपस्थित पंजिका रजिस्टर में गैर हाजिर कर दिया। और सभी से स्पष्टीकरण मांगा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दवा वितरण कक्ष सहित विभिन्न पटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक्सरे रूम मे ताला बंद मिला।

दूरभाष पर बात करने के बाद प्रधान लिपिक अशोक कुमार ने बताया कि मैं गोरखपुर गांव में हूं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गैर हाजिर मिले चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

इसके अलावा निरीक्षण में सब कुछ ठीक-ठाक मिला है। जहां खामियां मिली है वहां सुधार करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह, डॉक्टर एस के मौर्य, डॉक्टर धर्मेंद्र रंजन, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आरके सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click