प्रो. राम नारायण द्विवेदी वैयाकरण श्री सम्मान से सम्मानित

14

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के श्रीकाशी विद्वत परिषद, जम्मू के स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में जम्मू कश्मीर के जम्मू क्लब सभागार में विशिष्ट विद्वत्सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने इस विशिष्ट समारोह में श्रीकाशी विद्वत परिषद के महामंत्री और काशी की महनीय शास्त्रार्थ परम्परा को जीवंत रखने तथा सनातन संस्कृति के लिए योगदान के लिए बीएचयू व्याकरण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.रामनारायण द्विवेदी को वैयाकरण श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है।

सम्मानित प्रो.रामनारायण द्विवेदी ने अपने उद्वोधन में कहा कि आज इस बात की आवश्यकता है कि हम पारम्परिक शास्त्रों के संरक्षण के साथ सनातन संस्कृति को संरक्षित करके भारत के गौरवशाली इतिहास को और आगे बढ़ाएं। क्योंकि यहाँ के मनीषियों एवं पूज्य मुनियो ने ऐसे संरक्षण से ही सत्य की खोज की है।

इसके पहले भी प्रो.द्विवेदी के सम्मानों से सम्मानित किए जा चुके हैं। जिनमें कर्नाटक के राज्यपाल और उत्तर प्रदेश से महर्षि पाणिनी सम्मान,भारत सरकार से महर्षि व्यास एवं राष्ट्रपति सम्मान,अखिल भारतीय साहित्य सम्मेलन नई दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा संस्कृत भूषण सम्मान मिल चुके हैं।

इस समय वह विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यपरिषद सदस्य हैं। रामजन्मभूमि पूजन का मार्ग दर्शन,काशी विश्वनाथ मंदिर कारिडोर के निर्माण सहित अनेक धार्मिक स्थलों के निर्णय को लेकर सरकार काशी विद्वत्परिषद् की सलाह लेती हैं प्रो रामनारायण द्विवेदी उसके महामंत्री हैं।

ज्योतिष विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रो. विनय कुमार पांडेय, को ज्योतिष शास्त्र में विशिष्ट शोध एवं योगदान के लिए दैवज्ञ भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो.दिनेश कुमार गर्ग को प्राचीनराजशास्त्र एवं धर्म शास्त्र में विशिष्ट योगदान के लिए धर्म रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस आयोजन के मुख्यातिथि महामहिम राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आज गौरव का क्षण है।यह काल भारतीय ज्ञान सम्पदा का है, प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि इस अवसर का लाभ उठा सके।

इस आयोजन में जम्मू कश्मीर के पूर्व न्यायाधीश सुरेश शर्मा ,जम्मू कश्मीर के आयुक्त रमेश कुमार, जम्मू कश्मीर के मेयर राजेन्द्र शर्मा,प्रो पद्मश्री विश्वमूर्ति शास्त्री , जम्मू कश्मीर काशी विद्वत्परिषद् के सभी कार्यकारिणी के सदस्यों सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
Click