डीएम-एसपी ने लेखपालों और कर्मचारियों को बांटे मॉस्क और सेनेटाइजर

17

क्वॉरंटाइन अवधि पूरी होने पर आश्रय स्थल से लोगों को गांव भिजवाने के निर्देश

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा) । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोबा ने कुलपहाड और आसपास के गांवों में लाकडाउन के अनुपालन का अवलोकन किया। उन्होंने आश्रय स्थल में कोरेनटाइन किए गए नागरिकों को अवधि पूर्ण होने पर उनके संबंधित गांव पहुंचाने के आदेश दिए।

डीएम अवधेश कुमार तिवारी और एसपी मणिलाल पाटीदार ने कुलपहाड, मौहारी और कमालपुरा में लाकडाउन की हकीकत का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा है कि सभी लोग इस दौर की गंभीरता को समझें और लाकडाउन के दौरान दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें।

जिलाधिकारी ने तहसील पहुंचकर लेखपालों और कर्मचारियों को सेनेटाइजर और मास्क का वितरण किया। उन्होने ड्यूटी के साथ डिस्टेंसिंग के पालन के लिए भी कहा। डीएम ने तहसील भवन में राहत सामग्री के स्टाॅक को देखकर एसडीएम की तारीफ की और कहा कि जरूरतमंद तक राशन जरूर पहुंचना चाहिए।

Click