जल विहार मेला में राई नृत्य ने मोहा मन, दर्शक हुए बेकाबू

114

कुलपहाड़, महोबा। लोक राई नृत्य कलाकारों द्वारा नृत्य प्रदर्शन दिखाकर कार्यक्रम में धमाल मचा दिया,जिसे देखने के लिए भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से लगी पुलिस बल को बेकाबू जनता को शांत कराने के लिए काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

जल विहार मेला महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामनरेश तिवारी जिला प्रभारी ने ‌दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया। राजेश एंड कंपनी ग्राम गढ़वा मऊरानीपुर ‌से आईं लोक राई नृत्य की तीन कलाकारों ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन कर जनता‌ को फड़कने को मजबूर कर दिया।

नृतिका कलाकारों द्वारा गीत ” मैं सोलह वर्ष की तू सत्रह वर्ष का,कुछ हो गया तो फिर मुझसे न कहना” तथा ” जब से हुई है शादी आंसू बहा रहा हूं,आफत गले पड़ी है उसको निभा रहा हूं” आदि गाने के बोल पर नृत्य दिखाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। रात भर नृतिकों ने विभिन्न गानों में नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन कराया।

गायक श्याम बाबू खोनरिया व ढोलक वादन हल्कू व ललतेश ग्राम नादौन तथा नगड़िया मास्टर सुरेश,छोटू, प्रेमचन्द ग्राम खोनरिया करहरा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जनता का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन नितेंद्र चौबे ने किया। इस अवसर पर डॉ दिग्विजय द्विवेदी, चैयरमेन वैभव अरजरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ कमलेश सक्सेना, संजीव उपाध्यक्ष, अनुपम शुक्ला, राकेश अरजरिया,मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, रवीन्द्र उपाध्याय, मनोज चौबे, राहुल साहू सहित सभासदगण मौजूद रहे।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
Click