समाधान दिवस पर डीएम ने किया 18 शिकायतों का निस्तारण

24

लालगंज, रायबरेली। नवागंतुक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के पहले संपूर्ण समाधान दिवस पर उमड़ा फरियादियों का जन सैलाब जिलाधिकारी हर्षिता माथुर आज संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर लालगंज तहसील सभागार पहुंची थी।

जिलाधिकारी के तहसील पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर लाइनों में खड़े थे संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जानकारी के अनुसार कुल 330 शिकायतें आई जिसमें 18 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गयाl शेष सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर दी गई है।

संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर सबसे ज्यादा शिकायत है राजस्व से भी संबंधित आई जिनको जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

समय हो जाने के कारण समाधान दिवस बंद हो गया था जिससे कई फरियादी मायूस होकर लौटने को मजबूर हुए। डीएम जाने के समय अन्य अधिकारियों से कहा कि लोगों की शिकायतें सुनने के बाद ही जाएंगे लेकिन जैसे ही डीएम तहसील सभागार से उठकर गई वैसे ही सभी जिम्मेदार अधिकारी भी चले गए जिससे फरियादीओ में कहीं न कहीं नाराजगी भी देखने को मिली।

इस मौके पर , सीडीओ, ईओ, एसडीएम,तहसीलदार मंजुला मिश्रा, सीओ महिपाल पाठक, कोतवाल शिव शंकर, सीएमओ समेत सभी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।

  • संदीप कुमार फिजा
Click