छेड़खानी की शिकायत पर गुस्साए आरोपी ने की बाजार में फायरिंग, 11 घायल

6
  • बैंदो में छात्रा से छेड़खानी की शिकायत पड़ी भारी

  • गुस्साए आरोपी ने की बाजार में फायरिंग, 11 घायल

  • मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

कुलपहाड़, महोबा। जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम बैंदो में छात्रा के साथ छेडछाड के मामले ने इतना तूल पकडा कि आरोपी युवक ने सरेबाजार तमंचे से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण गोली कांड की घटना से गांव में तनाव बना हुआ है। गोली कांड में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। सभी घायलों को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाडी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने फौरी तौर पर प्राथमिक उपचार करके गंभीर रूप से घायल लोगों को महोबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया है घटना को लेकर पूरे परिवार में आक्रोश देखा जा रहा है।

महोबकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम बैंदो गांव निवासी रविंद्र तिवारी ने बताया कि उसकी बेटी पनवाडी के राजकीय डिग्री कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही है तथा बीए फाइनल की छात्रा है। उसकी बेटी को बीते एक हफ्ते से गांव के सजातीय दबंग द्वारा कॉलेज जाते समय परेशान किया जा रहा था। मनचले के परिजनों से शिकायत करने के बावजूद भी उसके माता-पिता के कानों पर अपने बच्चों की करतूत पर जूं तक नहीं रेंगी।

रविवार को पिता जगदीश नारायण तिवारी गांव के बाजार में अपने बेटे की दुकान के पास खड़ा था। उसी समय उक्त युवक जगदीश नारायण तिवारी के पास से गुजरा तो उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की। दबंग को यह बात नागवार गुजरी गुजरी और उसने तमंचा से फायरिंग शुरू कर दी। गोली की आवाज को सुनकर भगदड़ मच गई।

दूसरी तरफ हमलावर का पिता दोनाली बंदूक लेकर आ गया। हमलावर के पुत्र द्वारा की गई गोलीबारी से एक परिवार के चार सदस्यों सहित अन्य राहगीर व दुकानदार बुरी तरह से लहूलुहान हो गए।

गनीमत यह रही की गोली सभी को कमर के नीचे लगी। सूचना पर थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घायलों को पनवाडी सामु. स्वा. केन्द्र पहुंचाया। घायलों में 72 वर्षीय जगदीश नारायण , 39 वर्षीय विमल तिवारी , 35 वर्षीय वंदना तिवारी, 45 वर्षीय प्रभादेवी , 36 वर्षीय पुन्नी पाल, 65 वर्षीय सुशील , 55 वर्षीय शगुन, 30 वर्षीय अरमान , 10 वर्षीय पार्थ तिवारी, 8 वर्षीय हर्ष कुशवाहा आदि लोग घायल हो गए जिनकी कुल संख्या 11 बताई जा रही है।

गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता समेत तमाम थानों के पुलिस गांव में गश्त कर रही है। गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
Click