डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड की चपेट में आए लोग

55

महराजगंज, रायबरेली। बीते माह से नगर पंचायत महराजगंज के लोगों को मच्छरों से होने वाले डेंगू, मलेरिया व टाइफाइड जैसे जटिल बुखार ने चपेट में ले लिया है। जिसके चपेट में आने से एक माह में कस्बे के पांच लोगों की मौत हो गई।

आए दिन हो रही बुखार से मौत के मामले को कस्बे के व्यापारियों व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस नगर विकास मंच के पदाधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर तक कई शिकायते की। लगातार शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएमओ राम शंकर ने सीएचसी व नगर पंचायत के वार्डों में पहुंच कर जमीनी हकीकत परखते हुए।

वार्डवार स्वास्थ्य टीम भेजकर जांच करने के सख्त निर्देश दिए थे। जहां सीएचसी अधीक्षक कस्बे में डेंगू जैसी घातक बीमारियों के सिरे से खारिज कर स्वास्थ्य महकमे को आल इज वेल का रटा-रटाया जवाब देकर संक्रमण की भयावह स्थिति को छुपा रहे थे वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत के जिम्मेदार भी कस्बे में स्वच्छता का दंभ भर रहे थे।

बुखार के मामले को बढते देख स्थानीय मीडिया ने मोर्चा खोला तो। वार्डवार नियमित जांच व सीएचसी महराजगंज में दवाएं व डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए अलग से वार्ड की व्यवस्था कराई गई। कस्बे में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर जांच शुरू हुई तो डेंगू के मरीज भी सामने आने लगे।

शुक्रवार को सीएचसी के संचारी टीम के डाक्टर सत्येंद्र द्वारा की गई जांच में प्रकाश नगर की समसुननिशा व वारसी नगर के सुंदरलाल डेंगू से ग्रसित मिले। व्यपारी प्रशान्त जायसवाल ने बताया कि अब सीएचसी में दवाएं व संचारी टीम घर पर ही बुखार की जांच कर बुखार से पीड़ित रोगियों को दवाएं दे रही है। जल्द ही कस्बे के लोगों को निजात मिल जाएगी।

वही व्यापारी नेता रिंकू जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत पहले से अभियान चलाकर वार्डवार फागिंग व सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कर देता तो वायरल बुखार कि चपेट से लोग बच जाते।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click