सरकार ने लॉकडाउन 2.0 के लिए दी गाइडलाइन, सबके लिए मॉस्क पहनना ज़रूरी

सार्वजनिक जगहों के लिए निर्देश

  • मास्क पहनना अनिवार्य
  • पांच या ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी है
  • -पब्लिक प्लेस में थूकने पर भी रोक है.
  • किसी भी जगह के कर्ताधर्ता सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने के लिए जिम्मेदार होंगे
  • अंतिम संस्कार, शादी वगैरह के लिए जमा होने की इजाजत जिला मजिस्ट्रेट देंगे
  • शराब, गुटखा, तंबाकू की बिक्री पर पूरी तरह रोक

दफ्तरों के लिए सरकार का निर्देश

  • दफ्तरों के दरवाजे, कैंटीन, मीटिंग रूम, ओपन एरिया,टॉयलेट, लिफ्ट, उपकरणों और बेसमेंट को सैनिटाइज किया जाए
  • जो दफ्तर आ रहे हैं उनके लिए वाहन की व्यवस्था हो. वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट से न आएं. वाहन में सिर्फ क्षमता से आधे से कम लोग आएं-जाएं
  • कंपाउड में आने वाले हर वाहन को सैनिटाइज किया जाए
  • हर कर्मचारी का मेडिकल इंश्योरेंस हो
  • एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर हैंड वाश की व्यवस्था हो
  • लिफ्ट में 2 से 4 ही व्यक्ति एक साथ जाएं
  • सीढ़ी का इस्तेमाल ज्यादा करें
  • गुटखा, तंबाकू और थूकने पर सख्त रोक
  • गैरजरूरी लोगों को प्रवेश की इजाजत न दें
  • कोविड 19 के लिए तय किए गए अस्पतालों, क्लीनिक की लिस्ट दफ्तर में उपलब्ध कराएं

फैक्ट्रियों के लिए निर्देश

  • बार-बार सफाई हो
  • हाथ धोना जरूरी किया जाए
  • शिफ्टों ममें अंतरालल हो
  • लंच ब्रेक एक साथ न हो

इन निर्देशों के उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत कार्रवाई होगी.

Click