सार्वजनिक दंगल का आयोजन ब्लाक प्रांगण में किया गया

36

महराजगंज रायबरेली , लोकतंत्र सेनानी सत्यनारायण गुप्ता की स्मृति में सार्वजनिक दंगल का आयोजन ब्लाक प्रांगण में किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजा राकेश प्रताप सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि प्रभात साहू नें पहलवानों का हाथ मिला दंगल का शुभारंभ किया।
बताते चले की विगत 25 वर्षों से दीपावली के अगले दिन जमघट पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता को देखने दर्शकों का हुजूम एवं दूर दराज से पहलवानों की भारी संख्या नजर आयी। इस दौरान कुश्ती का सर्वाधिक रोमांच फाईनल कुश्ती में देखनें को मिला जहां पहलवान बाबी मिश्रा रायबरेली नें कलाम बछरावां को पटखनी दे 25 सौ रुपए की धनराशि जीती। विजेता बाबी मिश्रा को प्रभात साहू नें पुरस्कृत कर सम्मानित किया। मौके पर प्रभात साहू नें कहा की कुश्ती में पहलवान देख विदेश में भारत का नाम रौशन कर रहे, मौका मिलने व खेल को बढ़ावा देने से यूपी के पहलवान भी ओलंपिक में पदक जरूर जीत कर लायेंगे। इस दौरान दंगल प्रतियोगिता के आयोजक वेदप्रकाश साहू, बाला प्रसाद मौर्य, सभासद कमलेश कुशमेष, मो अलीम, धर्मेंद्र वर्मा, जमुना प्रसाद, विनीत वैश्य,मुस्ताक रायनी एवं पीयूष साहू, विशेषर प्रधान, पुत्तन सिंह, पप्पू यादव, शाहरुख, सुरेश शुक्ला सहित भारी तादात में लोग व पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click