चरखारी विकास खण्ड के प्रागंण में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह आयोजन किया गया

26

जहाँ 26 जोडो ने एक दूजे को हुए वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, बिशिष्ट अतिथि पूर्व सासंद गंगाचरण राजपूत,नगर मण्डल अध्यक्ष रजनीश गुप्ता,जिला मंत्री रोशन सिंह ने सभी जोडो को आर्शीवाद दिया तथा गरीब कन्या का मुख्य मंत्री द्वारा शादी की जा रही जहाँ गरीब अपनी कन्या की शादी करने में कर्ज पर दब जाते थे लेकिन सरकार ने गरीब कन्याओं की शादी है जिसमें सरकार द्वारा 35 हजार रुपये कन्या के खाते में तथा उपहार के तौर पर साड़ी दो, ब्लाउज, पेटीकोट, चुनरी, पेट शर्ट का कपड़ा, पगड़ी, फेटा/बडा गमछा, चादी बिछिया पायल, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर, टाली बेग, बेनिटि किट, दीवार घड़ी, आदि उपहार दिये गये पं. धर्मेन्द्र गौतम ने मंत्र उच्चारण के साथ शादी कराई गयी जिसमें प्रमुख जोड़ी रीना संग योगेश कुमार, रोहिणी संग अनिकेश, मनीषा संग गोबिन्द दास, केश कान्ती संग धर्मबीर, किरन संग भुवानीदीन, रुपा संग राजकुमार, सुधा संग कालीचरण, मोनू संग पवन, आरती संग आशीष, स्वाति संग अनिल कुमार, रश्मि संग समय कुमार , हेमा संग सुनील कुमार, पूजा संग उमेश कुमार सहित 26 शादी हुई जिलाध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख ने सम्बंधित करते हुये कहा कि इससे पहले लोगों के यहाँ पुत्र के पेदा होने पर लोग मिठाई बाटते थे तथा लड़की पैदा होने पर दुख मनाते थे तथा सरकार की उपलब्धि भी बताई सभी शादी जोडो को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये इस मौके पर ग्राम प्रधान ज्ञान चन्द्र.कुशवाहा,बालकिशन, जालिम सिह, नन्दराम सेन चरखारी बिधायक प्रतिनिधि उदित राजपूत, गुन्नी घोष, पूर्व ब्लॉक प्रमुख निभ्रय सिंह,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्पुण तिवारी,बिकास खण्ड अधिकारी पंकज यादव, चेतराम बर्मा, ब्लाक प्रमुख सीमा जयराम कुशवाहा, शेख नदीम, राकेश त्रिपाठी, सुबह दुर्रानी, सुहेल दुर्रानी, आदित्य सिह, हिमांशु अग्रवाल, शिवांग यादव, शादाब खान, सतीश कुमार, रमेश गुप्ता छत्रपति सिंह देवेन्द्र प्रजापति, तथा मात्र शक्ति सहित सैकड़ों लोग मोजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click