नहर पर स्वयं द्वारा बनाए गए अस्थाई रास्ता जेसीबी से तोड़े जाने पर किसानों ने किया हंगामा

55

पीएम के आगमन को लेकर नहर की प्रतिबंधित जेसीबी से खुदाई सफ़ाई के चलते सैकड़ों किसान प्रभावित।

वाराणसी: राजातालाब, क्षेत्र के बीरभानपुर गाँव में ज्ञानपुर नहर की प्रतिबंधित जेसीबी से खुदाई सफ़ाई और किसानों द्वारा बनाए गए अस्थाई रास्ता तोड़े जाने पर लोग गुस्सा गए और उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मियों से प्रतिबंधित जेसीबी से नहर की खुदाई और बासबल्ली की अस्थाई रास्ता तोड़ने का विरोध किया, लेकिन बाद में पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। योगीराज सिंह पटेल ने बताया कि इस समय किसान खेतीबाड़ी कर रहे हैं और नहर पर 500 मीटर की दूरी तक कोई पुलिया नही होने से आवागमन बाधित होने से स्वयं द्वारा बास बल्ली लगाकर अस्थाई रूप से नहर पर आने-जाने का वैकल्पिक रास्ता बनाया था जिसे जेसीबी द्वारा तोड़ने से किसानों को खेतीबाड़ी करने में बाधा डालने का काम किया जा रहा है। राजकुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त ज्ञानपुर नहर की खुदाई सफ़ाई 15 नवम्बर तक हो जाना चाहिए पीएम के आगमन के मद्देनज़र आनन फ़ानन में विभाग द्वारा प्रतिबंधित जेसीबी से नहर की खुदाई करवाना ग़लत है। सुरेश राठौर ने बताया कि मनरेगा मज़दूरों को  काम नहीं मिल रहा है दूसरी तरफ़ विभाग द्वारा जेसीबी से खुदाई प्रतिबंधित होने के बावजूद मनमाने तरीक़े से खुदाई करवाने से मज़दूरों की मज़दूरी मारी जा रही है जिसका हम विरोध कर रहे है। जिसको लेकर किसान गुस्सा गए। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों को परेशान किया जा रहा है ग्रामीणों ने जेसीबी से नहर की खुदाई और आने जाने के अस्थाई बांस बल्ली के पुल तोड़ने का विरोध व्यक्त करते हुए काफी हंगामा किया। काफी देर तक नोंक झोंक भी हुई पर बाद में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। और सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने उच्चाधिकारियों को पूरे मामले को लेकर डिजीटली माध्यम से अवगत करा कर समस्या का समाधान कराने की माँग रखी है। इस दौरान जैशलाल वर्मा, योगीराज सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, सुरेश राठौर, राजेश्वरी, रितेश, उषा, शीला, निर्मला, मन्नी, विजय, आनंद, उमाशंकर, धर्मेंद्र, हिरावती आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता

Click