भारतीय कुश्ती महासंघ पर सांसद बृजभूषण का दबदबा, रामनगरी के संत मुदित

15

संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजय दास के नेतृत्व में संतों ने एकदूसरे को खिलाई मिठाई। सांसद बृजभूषण शरण सिंह जब से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने थे तब से भारतीय कुश्ती की पहचान पूरे विश्व में बनी : महंत संजय दास
भारतीय कुश्ती महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ बब्लू के जीत पर अयोध्या हनुमानगढ़ी के संतों ने मिठाई बताकर जश्न मनाया। पिछले जनवरी माह से कुश्ती संघ का विवाद प्रारंभ हुआ और कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती संघ से इस्तीफा देना पड़ा। 21 दिसंबर को कुश्ती संघ का चुनाव हुआ जिसमें 40 वोट से विजई संजय सिंह बृजभूषण शरण सिंह के करीबी माने जाते हैं। इसी खुशी में अयोध्या हनुमानगढ़ी जिसने देश में हजारों की संख्या में पहलवानों को कुश्ती सिखाया है और कई पहलवान यहां से हिंद केसरी रहे हैं ऐसे में यहां के संत महंत खुशी में झूम उठे एक दूसरे को मिठाई बांटी फूल बरसाए। संतों ने कहा की यह सच्चाई की जीत है क्योंकि बृजभूषण शरण सिंह जब से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने थे तब से भारतीय कुश्ती की पहचान पूरे विश्व में बनी और पूरी परिदृश्यता के साथ सभी प्रदेशों की सहभागिता रही। हनुमानगढ़ी के महंत माधव दास महाराज ने कहा कि हनुमानगढ़ी उत्तर मुखी हनुमान जी विराजमान है और कहीं भी कुश्ती होती है तो हनुमान जी ही उसके देवता माने जाते हैं यह अयोध्या के साथ-साथ सभी कुश्ती करने वाले पहलवानों की जीत है और हम सभी पहलवानों को बधाई देते हैं और आशा करते हैं कि फिर से पुनः देश की कुश्ती पटरी पर लौटेगी। धर्म सम्राट पूर्व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास महाराज के उत्तराधिकारी व संकट मोचन सेना के अध्यक्ष महंत संजय दास ने हनुमानगढ़ी पर उपस्थित सभी संतो को मिठाई खिलाई सभी को बधाई दी और कहा कि पिछले 1 वर्ष से लगभग भारतीय कुश्ती का बुरा दौर था जो नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद समाप्त हुआ मैं नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि बिना हर जीत के भेदभाव के सभी लोग पूरी सहभागिता के साथ कुश्ती के अखाड़े पर पुनः लौटेंगे और नवनिर्वाचित संजय सिंह भारतीय कुश्ती को बहुत आगे तक ले जाएंगे। इस अवसर पर हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन श्रीमहंत प्रेमदास महाराज के शिष्य डॉ महेश दास, हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, उपेंद्र दास, विवेक दास, आचार्य देवेश सहित दर्जनों संत महंत उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click