वंचित लाभार्थियों को लाभ दिलाने हेतु उपमुख्यमंत्री से मिले नरेंद्र मिश्रा

10

बुंदेलखंड के महोबा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2500 सौ लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित है क्योंकि उनको आज भी धनराशि प्राप्त नहीं हुई जबकि भारत सरकार लाभार्थियों के खाते में पैसे डालने की बात करती है पर आज भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के लिए 25 00 सौ लाभार्थी पैसे से वंचित है।

इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा के जिला कार्यसमिति के सदस्य नरेंद्र मिश्रा निवासी महेवा महोबा ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से लखनऊ में भेट की और महोबा जिले के आवास योजना में पात्र 2500 सौ लोगों की सूची उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को दी और नरेंद्र मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मांग की लाभार्थियों को बकाया धनराशि उनको दी जाए।

जिससे वह अपने निवास को बना सके और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा सकें इसके लिए राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भाजपा के नरेंद्र मिश्रा को भरोसा देते हुए कहा कि शीघ्र ही लाभार्थियों के खाते में पैसे उपलब्ध कराए जाएंगे वहीं भाजपा के नरेंद्र मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री से महोबा जिले की बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की जिससे कि महोबा जिले में अच्छे डॉक्टर और अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था हो सके इस पर भी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द ही जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click