महराजगंज,रायबरेली , सलेथू स्थित ग्रामीण स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत विकास खण्ड स्तर पर ग्रामीण युवक व महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के पश्चात खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र भी दिए गए। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं में निखार आता है। खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने कहा ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग,सब जूनियर बालक/ बालिका में 100 मीटर, 200 मीटर , 400 मीटर, एवं 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के अलावा वालीबाल, कबड्डी, गोला-फेंक, ऊंची कूद, लम्बी कूद आदि विधाओं में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। वालीबाल सीनियर बालक वर्ग में कुशमहुरा विजेता व महराजगंज की टीम उप विजेता रही वही सीनियर वर्ग बालिका में जनई की टीम ने चंदापुर की टीम को हराकर विजेता रही। सीनियर बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में मोन के सचिन मौर्य प्रथम स्थान पर रहे। इसके अलावा सीनियर बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में अंशिका सिंह अव्वल रही। खेल प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में सुरेश कुमार, रेखा मौर्य, अवनीश कुमार, आशीष कुमार, पवन कुमार आदि खेल अनुदेशकों ने भूमिका निभाई।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सुनीता साहू,विजेंद्र सिंह,अभिमन्यु, राजेन्द्र सिंह, राजेश बाजपेई, चंद्र किशोर, दिलीप कुमार, जगदीश, रामफेर, रमेश सिंह दर्जनों प्रांतीय रक्षक दल के जवान मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता
Click