महोबा , वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश एवं प्राचार्य लेफ्टिनेंट प्रोफे सुशील बाबू के निर्देशन पर शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से जन जागरूकता हेतु छात्र छात्राओं के बीच पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई यह प्रतियोगिता महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ एल सी अनुरागी एवं एनएनएस नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडेय की देखरेख में संपन्न हुई प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ एल सी अनुरागी ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्यक है मजबूत लोकतंत्र के द्वारा ही राष्ट्र सर्वांगीण विकास कर सकता है।
नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि प्रतियोगिताएं जागरूकता का सशक्त माध्यम होती हैं। प्रतियोगिताओं के द्वारा छात्र-छात्राओं एवं जन सामान्य में शत प्रतिशत मतदान हेतु जागृति लाना ही उद्देश्य है। पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित सेन द्वितीय स्थान संजय कुमार एवं तृतीय स्थान संयुक्त रूप से आशीष दास एवं अनुज ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ मधुबाला सरोजिनी, डॉ डीके खरे, डॉ अनवर आलम रहे। इस प्रतियोगिता में अभिषेक दास ,गगन चौरसिया, सोनम द्विवेदी, सुनील ,सैफ खान, मोहम्मद यूनुस, मलिक, लवलेश चौधरी, स्वाती मिश्रा सहित लगभग आधा सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ प्रदीप कुमार, डॉ एस एस राजपूत, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ सोवित गुप्ता, डॉ केसी वर्मा, डॉ अनुराग सिंह, डॉ राम बिहारी पांडेय सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने सहयोग किया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
छात्र छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक
Click