मकर संक्रांति मेला का भव्य शुभारंभ सीमा पटनाहा ने किया

30

ग्राम पंचायत जैतपुर की ओर से लगने वाला ऐतिहासिक मकर संक्रांति मेले का मुख्य अतिथि सीमा पटनाहा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। रघुनाथ धाम मन्दिर के प्रबन्धक श्यामसुंदर अरजरिया ने बताया कि ग्राम जैतपुर में सन 1931 में यह मेला पंडित हरप्रसाद अरजरिया व चौधरी स्वामीप्रसाद अग्रवाल के द्वारा ब्रिटिश शासन काल के तत्कालीन गवर्नर से उद्घाटन कर लगवाया गया था। उसी समय से मकर संक्रांति का मेला लग रहा है। ग्राम प्रधान जैतपुर छोटेलाल अहिरवार ने बताया 15 दिवसीय मेले में दूर दराज से आने वाले दुकानदारों की समुचित व्यवस्था ले गई है मेले में सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है। मेला अध्यक्ष कामता कुशवाहा ने बताया मेले में करीब एक दर्जन सीसी टीवी कैमरे लगाए गए है। साफ-सफाई व लाइट आदि की समुचित व्यवस्था की गई। लोगो के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए। इस मौके पर मौलाबक्स समाजसेवी , अभिषेक रावत प्रधान मंगरौल कलाँ , जगत सिंह , सुधांश दीक्षित , रहीम बक्स ,हल्लू कुशवाहा , मुंशी मेम्बर ,अखिलेश अहिरवार ,ओमप्रकाश कुशवाहा , रामबाबू अहिरवार , मोहम्मद नवी , नन्दकिशोर कुशवाहा , प्रेमनारायण , चंद्रनारायन यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click