उपजा के संरक्षक,व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष ने एक सैकड़ा से अधिक निर्धन व जरूरतमंदों को वितरित किए कम्बल

21

जैतपुर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा ने विकास खंड जैतपुर के खिरिया गांव में एक सैकड़ा से अधिक कंबल वितरण का आयोजन किया गया।खिरिया गांव निवासी होने के साथ साथ प्रत्येक वर्ष सर्दी के मौसम में गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरण करते आ रहे हैं। कंबल वितरण कार्यक्रम में आज के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अनुराग प्रसाद रहे उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करना बड़ा ही पुनीत कार्य है ऐसे उत्कृष्ट कार्य के लिए अगर कोई आगे आ रहा है तो वह प्रेरणादायक है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि तहसीलदार दिवाकर मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए इससे निर्धन परिवारों व असहायों को मदद मिलती रहती है। इस दौरान उपजा के जिला अध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी ने कहा कि मिश्रा जी के द्वारा हर वर्ष कंबल वितरण का आयोजन किया जा रहा है जो लगातार कई वर्षों से चला आ रहा है जो लोग इसके पहले कंबल से वंचित रह गए थे उन सभी लोगों को अगली बार मौका मिल जाता है। कंबल वितरण के लिए जो भी व्यक्ति भाव बनाता है वह समाज में लोकप्रिय होता है दान व धर्म का भाव हर व्यक्ति में नहीं होता। इस मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य शशिभूषणरिछारिया,कामता प्रसाद तिवारी ,रामप्रकाश पाठक,प्रधान संगठन के अध्यक्ष अभिषेक रावत ,प्रदीप मिश्रा,जगदीश सोनी,कैलाश गुप्ता रमाकांत मिश्रा,गौरव मिश्रा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन दिनेश गोस्वामी द्वारा किया गया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click